जीवनशैली सेहत

10 मिनट में भी ले सकते हैं योग के फायदे

समय की कमी का बाहना बनाकर बहुत से लोग योग नहीं करते। खासतौर पर महिलाओं को अक्सर यह शिकायत होती है कि घर, बाहर और बच्चों को सम्भालने के चक्कर में उके पास इतना समय ही नहीं बचता कि वे योगाभ्यास कर सकें।
अमूमन लोगों को लगता है कि योग के लिए कम से कम घंटेभर का समय होना ही चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है। आप चाहें तो मात्र 10 मिनट का समय निकालकर भी योग कर सकते हैं और उसके फायदे पा सकते हैं।
10 मिनट में करें ये आसन और पाएं फायदे :
5 मिनट गर्दन, कंधों, कुहनियों, हाथों, कमर, घुटनों, पैरों, पंजों आदि की सूक्ष्म क्रियाएं (हर दिशा में घुमाना और स्ट्रेच करना) कर लें।
2-3 मिनट सूर्य नमस्कार कर लें।
3 मिनट अपनी जगह खड़े होकर ही जॉगिंग कर लें।

Related posts

सफेद बालों को कैसे करे प्राकृतिक रुप से काला—जानें विस्तृत जानकारी

मोटापा दूर करने के 2 अचूक उपाय, महज 30 दिन में दूर होगी चर्बी

योग के 7 आसन : आपके चेहरे की चमक देख लोग नहीं हटा पाएंगे नजर