हिसार

घर में लूट, विरोध करने पर परिवार वालों को बुरी तरह से पीटा

हिसार
नारनौंद क्षेत्र के एक घर में घुसकर दो युवकों ने पहले तो परिजनों के साथ मारपिटाई की और आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक घर से सामान भी उठाकर ले गए। घायल परिवार के सदस्यों को पड़ोसियों की मदद से हिसार सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत देखते हुए उन्हें दाखिल कर लिया। घायलों में नारनौंद निवासी राजेन्द्र वधवा, सोनिया, निशांत व धीरज हैं। उपचाराधीन राजेन्द्र ने बताया कि बीती देर रात उनके घर में आवाज हुई। इस पर उनकी पत्नी सोनिया जागी तो देखा कि दो युवक उनके घर में घुसे हुए हैं। उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी युवकों ने उनके कान के पास हमला कर उन्हें अचेत कर दिया। यह देख उन्होंने आरोपी युवकोंं को पकडऩे की कोशिश की और अपने दोनों बेटे-निशांत व धीरज को आवाज दी। आरोप है कि घर में घुसने वाले युवकों ने उन सभी को अस्त्र-शस्त्र से पीटा और मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि इस दौरान शोर सुनने पर पड़ोसी भी उठे, मगर आरोपी फरार हो चुके थे। पड़ोसियों की मदद से राजेन्द्र के परिवार को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई।

Related posts

पुत्रवधू से छेड़छाड़ का विरोध किया तो पूर्व मंत्री के फूफा को पीट-पीटकर मार डाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकारी तकनीकी कॉलेजों में 600 सीटें कम करना निंदनीय —प्रो. सम्पत सिंह

सब्जी की खेती कर सालभर मुनाफा कमा सकते किसान : विशेषज्ञ