हिसार

आदमपुर में 561 विद्यार्थियों ने दी 134ए की परीक्षा, आधा घंटा देरी से शुरू हुई परीक्षा

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर खंड में 134ए के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई परीक्षा में 561 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसमें कक्षा दूसरी से बाहरवीं तक ली गई परीक्षा में खंड शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया कार्यप्रभारी रहे। जानकारी के अनुसार 134ए के तहत प्रवेश के लिए आदमपुर खंड के निजी स्कूलों में दाखिलों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। सुबह कुछ कक्षाओं के पेपरों की कमी के चलते परीक्षा आधा घंटा देरी से शुरू हुई। विभाग द्वारा परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे रखा गया था।

134ए के तहत हुई परीक्षा में कक्षा दूसरी में 63, तीसरी में 73, चौथी में 70, पांचवीं में 64, छठी में 70, सातवीं में 68, आठवीं में 48, नौंवीं में 60, दसवीं में 35 और बाहरवीं में 10 विद्यार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। बीइओ वेद सिंह दहिया ने बताया कि खंड कार्यालय में परीक्षा के लिए 604 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें दूसरी से बाहरवीं (ग्यारहवीं को छोडक़र) 572 बच्चों में से 561 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा में जहां 11 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे वहीं दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम न आने से ग्यारहवी कक्षा की परीक्षा नही हुई। इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान जेपी पाहवा, धर्मवीर जांगड़ा, सुनीलदत्त शर्मा, अमित वालिया ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। इस मौके पर कन्या विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार धतरवाल, हवासिंह, ओमप्रकाश, राजबीर बैनीवाल, अरविंद गर्ग, रंजन गोयल, रामचंद्र चालिया, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अनलॉक-2 में सिनेमा, जिम व स्विमिंग जैसी गतिविधियों पर जारी रहेगा प्रतिबंध : जिलाधीश

आगजनी से 4 एकड़ की गेहूं हुई जलकर राख, सैंकड़ों क्विंटल सरसों का तूड़ा भी जला

मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी ने वार्ड 19 में बांटा राशन