हिसार

सुरेन्द्र सिंह ने संभाला हिसार डिपो में एसएस का कार्यभार

साथी अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया नियुक्ति का स्वागत

हिसार,
राज्य परिवहन के हिसार डिपो में सुरेन्द्र सिंह ने संस्थान प्रबंधक (एसएस) का पदभार संभाल लिया है। कर्मचारियों ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है। कर्मशाला प्रबंधक अनिल कुमार ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर संस्थान प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार बस अड्डे पर व्यवस्था बनाने व जनता को सुविधा उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई, कुलदीप जेवरा, साधुराम, भागीरथ शर्मा, कार्य निरीक्षक पटेल सिंह, सुरजीत सिंह, प्रमोद कुमार, राजबीर दुहन, रमेश माल, दर्शन जांगड़ा, हनुमान जांगड़ा, निरीक्षक विजय सिंह, रविन्द्र जांगड़ा, विकास, अजय दुहन व यातायात निरीक्षक जगदीश सैनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

10 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज

गुरू जम्भेश्वर विवि. में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित