देश

स्पेन से सिटरस फलों की खेती में हरियाणा लेगा सहयोग: कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

आदमपुर (अग्रवाल)
दुनिया में सिटरस फलों के उत्पादन में अग्रणी स्पेन से हरियाणा फलों की खेती में सहयोग प्राप्त करेगा। संतरें, नींबू की खेती में अग्रणी इस राज्य से हरियाणा खेती की अनेक तकनीकों में सहयोग लेेगा। स्पेन की सरकार ने हरियाणा के गन्नौर में बन रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की मंडी में सहयोग करने में भी रूचि दिखाई है। यह जानकारी हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने दी। 16 अप्रैल की अलसुुबह भारत से रवाना होने के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने स्पेन के थोक बाजार के विश्व संगठन की कांफ्रेस में भी शिरकत की। थोक व रिटेल बाजारों के सामाजिक दायित्व विषय पर आयोजित इस कांफ्रेस में कई देशों के प्रतिनिधी शामिल रहे। इससे पहले स्पेन पहुंचने पर सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधी मंडल के साथ बार्सीलोना में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में गए प्रतिनिधी मंडल ने मुलाकात की।

विशेषतौर पर राजधानी मैड्रिड से दूर बार्सीलोना आए प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व फर्नांडो बुरगस महानिदेशक कृषि, मत्सयन, फूड एवं पर्यावरण विभाग ने किया। इनके साथ डैविड मारटेनिंज फौनतानो, चेयरमैन (मेरकासा – स्पेनिस पब्लिक सैक्टर्स मार्कीट नेटवर्क) व अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल में कृषि सचिव अभिलक्ष्य लेखी, मार्कीटिंग बोर्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर मन्दीप बराड़, राजकुमार बैनीवाल, जे.एस. यादव, स्पेन से भारतीय दूतावास के अधिकारी सर्वान्न व अन्य प्रतिनिधि साथ थे। उल्लेखनीय है की दुनिया में सिटरस फलों के उत्पादन में स्पेन अग्रणी राज्य है। भारत से आकार छह गुणा छोटा है परंतु यह 3 करोड़ टन संतरे व 2 करोड़ छोटे संतरे (टैंजरीन) उत्पन्न करता है तथा 77 लाख टन नींबू उत्पन्न करता है। स्पेन की सरकार ने हरियाणा में सिटरस फलों व जैतून की खेती को बढ़ावा देने रूचि व्यक्त की। इजरायल की तर्ज पर स्पेन के साथ उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की जा सकती है।
इन संभावनाओं पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने विचार किया। स्पेनिस पब्लिक सैक्टर्स मार्कीट में अग्रणी मेरकासा ने गन्नौर मंडी के विकास मे सहयोग मे रूचि व्यक्त की है। ध्यान रहे कि हरियाणा में गन्नौर की मंडी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा रहा है। हरियाणा में स्थानीय कम्पनियों के साथ व्यवसायिक तालमेल करते हुए आगे बढ़े। इसके लिए स्पेन से सरकारी व व्यवसायियों का प्रतिनिधी मंडल आगामी अक्तूबर माह में हरियाणा का दौरा करेगा। जिससे स्पेन व हरियाणा सिटरस फल, जैतून की खेती व फूड प्रोसेसिंग में मिलकर आगे कदम बढ़ाए जा सके। बार्सीलोना में इस समय ‘अलमैंटारियां’ (फूड मेला) चल रहा है। जिसमें पूरी दूनिया की 157 देशों की 4,000 कम्पनियां इतनी ही स्टाल लगाकर भाग ले रही है। जिसमें स्पेन, यूरोप व अन्य देशों के बैस्ट फूड प्रौडक्ट प्रदर्शित किए गए है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भूख से तड़फ—तड़फ कर मर गई उत्तम की मम्मी

Jeewan Aadhar Editor Desk

Hello world!

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा—’अगर थाईलैंड में हाई पावरपंप भेजे जा सकते हैं तो मेघालय में क्‍यों नहीं’