फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
टायर से पैदा हुए घर्षण से निकली चिंगारी ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते साथ लगते खेतों की पराली में आग लग गई। बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी और किसानों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।
जानकारी के अनुसार, मानावाली के पास पेड़ गिरा होने के कारण एक कार चालक ने सड़क के किनारे से कार निकालने की कोशिश की। लेकिन कच्ची जगह होने के कारण कार वहां धंस गई। चालक द्वारा रेस देने पर पैदा हुए घर्षण से चिंगारी उठी और कार में आग गई। कार में आग लगने पर लोगों ने शोर मचाना आरंभ कर दिया। इसके बाद कार में सवार 3 लोग काफी मुश्किल से कार से निकले।
कार में लगी आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रुप ले लिया कि पास के खेत में लगी गेहूं की पराली भी इससे जल गई। किसानों ने तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ी को सूचना दी। बाद में फायर बिग्रेड और किसानों ने मिलकर काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया।