हिसार,
पृथ्वी दिवस के अवसर पर मिलेनियम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शहर में रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने रैली के माध्यम से जन-तन तक संदेश पहुंचाया कि धरती, नदियां, वृक्ष, पहाड़ अनमोल धरोहर हैं। इन्हें बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि इससे जनित अनेक बीमारियां मनुष्य को अपनी चपेट में ले रही हैं। हम यह जानते हैं कि वृक्षों के अभाव में हमारा जीवन संभव नहीं है फिर भी मनुष्य अपने स्वार्थवश जंगलों को पतन की कगार पर ले आया है। हमें प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध बनाना है।
हरे पेड़ों को कटने से बचाना है। पौधारोपण कर हम अपनी पृथ्वी को हरा-भरा बना सकता हैं। इससे पर्यावरण भी शुद्ध होगा तथा स्वच्छ हवा के साथ स्वस्थ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि नदियां हमारे जीवन का आधार हैं। इन्हें अपनी मां मनाकर दूषित करने के बजाय स्वच्छता पर यदि हम अपना ध्यान केंद्रित करें तो यह हमारे जीवन के लिए बेहतर होगा।
आज हम सभी को बच्चों के साथ मिलकर यह प्रण लेना होगा कि हम अपनी इस अनमोल धरोहर को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रूबिका खेड़ा ने बच्चों ने प्रयास की सराहना की।
[wds id=”6″]