स्कूल न्यूज

पृथ्वी दिवस पर मिलेनियम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शहर में निकाली जागरूकता रैली

हिसार,
पृथ्वी दिवस के अवसर पर मिलेनियम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शहर में रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने रैली के माध्यम से जन-तन तक संदेश पहुंचाया कि धरती, नदियां, वृक्ष, पहाड़ अनमोल धरोहर हैं। इन्हें बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि इससे जनित अनेक बीमारियां मनुष्य को अपनी चपेट में ले रही हैं। हम यह जानते हैं कि वृक्षों के अभाव में हमारा जीवन संभव नहीं है फिर भी मनुष्य अपने स्वार्थवश जंगलों को पतन की कगार पर ले आया है। हमें प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध बनाना है।
हरे पेड़ों को कटने से बचाना है। पौधारोपण कर हम अपनी पृथ्वी को हरा-भरा बना सकता हैं। इससे पर्यावरण भी शुद्ध होगा तथा स्वच्छ हवा के साथ स्वस्थ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि नदियां हमारे जीवन का आधार हैं। इन्हें अपनी मां मनाकर दूषित करने के बजाय स्वच्छता पर यदि हम अपना ध्यान केंद्रित करें तो यह हमारे जीवन के लिए बेहतर होगा।
आज हम सभी को बच्चों के साथ मिलकर यह प्रण लेना होगा कि हम अपनी इस अनमोल धरोहर को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रूबिका खेड़ा ने बच्चों ने प्रयास की सराहना की।
[wds id=”6″]

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शांति निकेतन : बरगद की छांव समान है पिता का साया – राजेंद्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शांति निकेतन स्कूल के विद्यार्थी रहे क्षेत्र में अव्वल

भाजपा नेता मुनीश ऐलावादी की बेटी नित्या ने दसवीं में प्राप्त किए 92% अंक

Jeewan Aadhar Editor Desk