चंडीगढ़,
हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि शैक्षणिक संस्थान पूरे मई माह में नहीं खोल जाएंगे। यदि स्थिति ठीक रही तो एक जून को स्कूल खोल दिए जाएंगे। लेकिन स्थिति नियंत्रित में नहीं रही तो सेशन एक जुलाई तक जा सकता है।
इधर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 20 मई तक कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अभी एक साइंस का पेपर बाकी है, जिसके अंक अन्य विषयों में मिलने वाले अंकों के आधार पर जोड़े जाएंगे।
12वीं कक्षा के परिणाम को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इधर, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी परीक्षाएं नहीं हुई है। इनका निर्णय केंद्र की गाइड लाइन पर निर्भर करेगा। वहां से मिले दिशा-निर्देंशों के अनुसार ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बच्चों की प्रभावित हो रही पढ़ाई को देखते हुए हमने योजना बनाई है। जिसके तहत बच्चों को पूरा कोर्स करा दिया जाएगा। दसवीं का रिजल्ट 20 मई तक घोषित हो जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से मई में स्कूल नहीं खुलेंगे।