हिसार

सीवरेज सफाई के दौरान मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेगी दस लाख की आर्थिक सहायता:डॉ. बनवारी लाल

हिसार,
प्रदेश सरकार सीवर सफाई के दौरान मृत्यु होने पर सफाई कर्मी के परिजनों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देगी। सरकार के समक्ष 1993 से अब तक ऐसे 117 मामले अए हैं, जिनमें सीवरेज सफाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। इन सभी मामलों की रिपोर्ट बनाकर वित्त विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। शीघ्र ही मंजूरी मिलने पर मृतक सफाई कमिर्या को दस लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा दी जाएगी। इन मामलों में से कुछ एक को तो यह आर्थिक सहायता प्रदान भी की जा चुकी है।

यह जानकारी जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने आज ब्लूबर्ड पर्यटन केंद्र में औद्योगिक सुरक्षा रथ पर सुरक्षा उपकरणों की लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने उपरांत आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की लंबे समय से मांग रही है कि सीवर सफाई के दौरान मृत्यु होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए। परंतु पूर्व की सरकारों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने इस मामले की संंवेदनशीलता को समझते हुए इस समस्या के निदान के लिए योजना बनाते हुए वर्ष 1993 से अब तक ऐसी 117 दुर्घटनाओं के केस को मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी स्वच्छता अभियान के सफलता की अहम कड़ी है, इसलिए प्रदेश सरकार ने अपने दायित्व अनुसार इनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर कारगर कदम उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सफाई कार्य के लिए सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि इन्हें सफाई करते समय किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।

उन्होंने पहले सफाई कर्मी सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भी शुभारंभ करते हुए कहा कि कर्मियों को सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग व अन्य सुरक्षा हिदायतों बारे जागरूक करने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर हिसार में किया गया है। इसके पश्चात पूरे प्रदेश में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में मैं न केवल सफाई कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, बल्कि उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएंगी, ताकि वे जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित ना रहें। इसी कड़ी में उन्होंने सफाई कर्मियों को प्रदेश सरकार द्वारा सफाई कर्मियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि सफाई कर्मियों केे साथ ज्यादातर हादसे या मृत्यु सफाई के लिए सीवर में उतरने के दौरान ही होते हैं। प्रदेश सरकार इसके लिए सीवर सफाई रोबोटिक मशीन की व्यवस्था करने पर विचार कर रही है, ताकि सफाई कर्मियों को सीवर में ना उतरना पड़े। इससे काफी हद तक सफाई कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

पत्रकारों भ्रष्टाचार पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर काम करते हुए पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन जनता को उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में प्रभावी अंकुश भी लगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के समान विकास कार्य करवा रही है। प्रदेश सरकार दीन दयाल उपाध्याय के अंतोदय सिद्धांत पर कार्य करते हुए अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम रही है।
उन्होंने बच्चिों के साथ हो रहे दुराचार पर बोलते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए समाज को आगे आकर सामाजिक जागरूकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश के लिए समाज की भागीदारी जरूरी है। आज समाज में नैतिक मूल्यों का स्तर घट रहा है, इसलिए लोगों में नैतिकता के भाव को पैदा करना होगा, विशेषकर युवाओं को नैतिक मूल्यों व सुसंस्कारित शिक्षा पद्धति की ओर अग्रसर करना होगा। इस दिशा में प्रदेश सरकार ने स्कूलों के पाठयक्रम मेें नैतिक शिक्षा पर बल दिया है।
उन्होंने औद्योगिक सुरक्षा रथ पर लगी सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान कहा कि यह रथ पूरे देश में भ्रमण कर औद्योगिक कार्यों में लगे कामगारों को सुरक्षा उपकरण अपनाने बारे जागरूक करेगा। उन्होंने डिजिफास्ली और तीन एम इंडिया लिमिटिड के संयुक्त तत्वाधान में रथ के माध्यम से चलाए जा रहे औद्योगिक सुरक्षा अभियान के लिए बधाई दी। यह रथ औद्योगिक समूह में प्रशिक्षण और भारत के कर्मचारियों के बीच सुरक्षा उपकरणों बारे जागरूकता पैदा करेगा।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

18 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

राजगुरु मार्केट के लक्ष्मीनारायण मंदिर बारे हिंदु जागरण मंच ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अधिकारियों के आगे पुलिस वाले ने साथी को जमीन पर पटक कर….

Jeewan Aadhar Editor Desk