आदमपुर (अग्रवाल)
फसल कटने के साथ ही वन्य जीवों पर खतरा मंडराने लगा है। इसी कड़ी में गांव सदलपुर में सोमवार को कुत्तों के काटने से काला हिरण का बच्चा घायल हो गया। घायल हिरण का उपचार ग्रामीण स्वयं कर रहे है।
जानकारी के अनुसार सदलपुर ढाणी के खेत में काला हिरण का करीब 3 माह का बच्चा विचरण कर रहा था। इस दौरान शिकारी कुत्तों ने हिरण के बच्चे को घेर कर काट खाया। इस दौरान हिरण के रुदन की आवाज सुनकर किसान राजीव उर्फ गांधी सिहाग व प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और कुत्तों के चंगुल से छुड़वाया। आदमपुर जीव रक्षा समिति के प्रधान कृष्ण राड़ ने बताया की घायल हिरण के बच्चे का उपचार ग्रामीण स्वयं कर रहे है और उसके खाने-पीने का प्रबंध किए है।