फतेहाबाद

हनीट्रैप मे फंसाकर पैसे ऐंठने वाले दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

पहले टिकटॉक पर दोस्ती कर, फिर फसाया अपने जाल में

फतेहाबाद,
टोहाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठने वालो का पर्दाफाश किया है। मामले में दो महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर टोहाना में मामला दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। सदर थाना टोहाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मनदीप सिह नामक व्यक्ति ने मेल द्वारा शिकायत दी की मै आर्मी में नोकरी करता हूं। कुछ समय पहले मेरी किरन नामक लङकी से टिकटॉक पर दोस्ती हो गई थी। उसने मेरे साथ कुछ पांच महीने तक फोन पर बाते की जब में घर छुटी आया तो उसने मुझे मिलने के लिय पानीपत बुलाया था। हम दोनों आपस मे मिलने आऐ और उसने हम दोनों की रुम में फोटो बना ली दो दिन बाद लङकी और उसके घर वाले मुझे फोटो भेजकर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की मांग करने लगें। उन्होंने बताया इनका साढ़े 6 लाख में समझौता होने पर आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को कुलां गांव से रुपये सहित काबू कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख 50 हाजार व 5 लाख रुपये का चैक बरामद किया है। तीनों आरोपियों की पहचान पानीपत जिला के राहुल, किरण व अनारो देवी के रुप में हुई है।

Related posts

SDO और उसके सहयोगियों को ग्रामीणों ने पीटा, मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

ड्रग्स की ओवरडोज से महिला की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

शीतकालीन अवकाश के बाद सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार से लगेंगी कक्षाएं