रेवाड़ी

वर्कशॉप में घुसा अनियंत्रित डंपर, 3 घायल

रेवाड़ी।
देर रात करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित डंपर रोडवेज की वर्कशॉप की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। हादसे में रोडवेज का एक चालक,चौकीदार व डंपर चालक घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 3 बजे एक डंपर धारूहेड़ा चुंगी की ओर से बस स्टैंड की तरफ आ रहा था। अंबेडकर चौक से मुड़ते वक्त अचानक चालक ने डंपर से नियंत्रण खो दिया और डंपर सीधा रोडवेज वर्कशॉप से जा टकराया। डंपर की टक्कर से वर्कशॉप की दीवार टूट गई और दीवार के साथ चाैकीदार का कमरा भी ढ़ह गया।
हादसे में रोडवेज के चालक व चौकीदार को चोटें आई हैं, वहीं डंपर चालक खुद भी घायल हुआ है। इसके अलावा दीवार से टकराने के कारण डंपर भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts

अध्यापक पर लगा 12वीं की छात्रा के अपहरण का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्टाफ की कमी से गुस्साएं ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

पिस्टल की नोेंक पर 11 लाख 31 हजार रुपए की लूट