रेवाड़ी

वर्कशॉप में घुसा अनियंत्रित डंपर, 3 घायल

रेवाड़ी।
देर रात करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित डंपर रोडवेज की वर्कशॉप की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। हादसे में रोडवेज का एक चालक,चौकीदार व डंपर चालक घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 3 बजे एक डंपर धारूहेड़ा चुंगी की ओर से बस स्टैंड की तरफ आ रहा था। अंबेडकर चौक से मुड़ते वक्त अचानक चालक ने डंपर से नियंत्रण खो दिया और डंपर सीधा रोडवेज वर्कशॉप से जा टकराया। डंपर की टक्कर से वर्कशॉप की दीवार टूट गई और दीवार के साथ चाैकीदार का कमरा भी ढ़ह गया।
हादसे में रोडवेज के चालक व चौकीदार को चोटें आई हैं, वहीं डंपर चालक खुद भी घायल हुआ है। इसके अलावा दीवार से टकराने के कारण डंपर भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts

टैंक का ढक्कन फटा, एक कर्मचार झुलसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेवाड़ी रेंज में नही है एक भी महिला डीएसपी, महिला डीएसपी ना होने चलते एसपी को करनी पड़ेगी जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त से मांगी रिश्वत, पुलिस ने किया गिरफ्तार