राजस्थान

सलाखों के पीछे ही गुजरेगी आसाराम की बाकी जिंदगी, रेप केस में उम्रकैद

जोधपुर,
नाबालिग शिष्या से दुष्कर्म के मामले में आसाराम (80) को सजा सुना दी गई है। विशेष एससी-एसटी कोर्ट के जज मधुसूदन शर्मा ने बुधवार सुबह सेंट्रल जेल में कोर्ट लगाकर अपना फैसला सुनाया। जोधपुर की जेल में बंद आसाराम के दो सहयोगियों को भी दोषी ठहराया गया।


सजा का एलान करते हुए जज ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई। शेष दो आरोपियों शिल्पी व शरतचंद्र को 20-20 साल की सजा मिली है। जबकि अन्य दो प्रकाश और शिव को रिहा कर दिया। आसाराम को रियायत देने से इनकार करते हुए जज मधुसूदन शर्मा ने कहा कि उनका अपराध घिनौना है और उन्हें मौत तक जेल में रहना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फैसला सुनते ही आसाराम फूट-फूटकर रोने लगा और अपनी पगड़ी उतार दी। वह करीब 10 मिनट तक कुर्सी पर बैठा रहा। पॉक्सो एक्ट के तहत ये पहला बड़ा फैसला है।
अदालत ने पॉक्सो और एससी-एसटी ऐक्ट समेत 14 धाराओं में आसाराम को दोषी करार दिया। आसाराम के वकीलों ने सजा कम करवाने के लिए तमाम दलीलें दीं, लेकिन वह काम न आईं। एससी-एसटी कोर्ट के विशेष जज मधुसूदन शर्मा की अदालत में आसाराम के वकीलों ने कहा कि उनके मुवक्किल को कम से कम सजा दी जानी चाहिए, क्योंकि उनकी उम्र अधिक है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हर—हर मोदी के नारों के बीच किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा

समाज सेविका शीला शाक्य ने पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल देकर किया सम्मानित

सड़क हादसे में घायल तड़पते रहे और लोग खरबूजे लूटते रहे