राजस्थान

समाज सेविका शीला शाक्य ने पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल देकर किया सम्मानित

श्री गंगानगर (राज.),
कोरोना महामारी के समय दिन—रात ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारियों को समाज सेविका शीला शाक्य ने गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया व उनकी कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर गुलाब के पुष्पों की बौछार करके स्वागत किया और भोजन ग्रहण करवाते हुए जन सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया। शीला शाक्य ने कहा कि लॉकडाउन की इस घङी में जहां आज पूरा राष्ट्र घर पर रहकर कोरोना को हराने मे अपनी भागीदारी निभा रहा है वहीं हमारे लिए सङकों पर मुस्तैद जाबांज पुलिस कर्मियों का अहम योगदान है। शीला शाक्य ने कहा कि वो सभी पुलिस कर्मियो को सल्यूट करती है।

Related posts

कोरोना वायरस: राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन

खेलते—खेलते बच्चा गिरा ईंट भट्टे में, गर्मी और तपन में दम घुटने से हुई मौत

इस शहर में एमए-एमकॉम पढ़े बेरोजगार मांग रहे भीख..एमकॉम जगदीश गुप्ता, पवन और एमए पास मुकेश बने भिखारी