हिसार

डफली वाले डफली बजा…. गीत पर झूमे विद्यार्थी

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जहां विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी वहीं, प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।

शुभारंभ करते हुए संस्थान के प्राचार्य डी.के. रावत ने कहा कि भारत युवा राष्ट्र है। युवाओं का देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं में बहुमुखी प्रतिभाओं को उभारने का अवसर मिलता है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे घबराकर कभी भी पीछे कदम मत हटाएं बल्कि पूरे भरोसे के साथ आगे बढ़ें। कार्यक्रम की अध्यक्षता फार्मेसी विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह ने की।

समारोह में सत्र 2017-18 के दोनों सैमेस्टरों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे विद्यार्थियों के अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों को प्राचार्य डी.के.रावत, विभागाध्यक्ष गजेसिंह, डा.कुलबीर सिंह अहलावत, जगमोहन सिंह, विजेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, विक्रम डोगरा, शमशेर गर्ग, विवेक दलाल, राजेश जिंदल, बंसीलाल, ओमप्रकाश शर्मा, बिजेंद्र सिंह कुंडू, गुलशन भ्याणा ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी, हरियाणवीं व पंजाबी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी जबकि मंच का संचालन प्राध्यापक कपिल भोरिया ने किया। इस मौके पर डा.महावीर सहरावत, एस.पी. गर्ग, गजेंद्र सिंह, नरेश मेहंदिया, अरविंद लौरा, सरला चावला, बलवान सिंह, हवासिंह नांदल, मोनिका, प्रवीण मेहता, राजेन्द्र कुमार, धर्मवीर, वीना, अमित सैनी, बलवान, सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चार दिन बाद टूटी अधिकारियों की नींद, व्यापारियों ने दी पूरे हरियाणा की मंडियों को बंद करने की चेतावनी

गुजवि कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा आईएपीएएआर के संपादकीय मंडल के सदस्य नियुक्त

हिसार जिले के चारों टोल रहे फ्री, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Jeewan Aadhar Editor Desk