उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन-स्कूल वैन की टक्कर, 11 बच्चों की मौत

कुशीनगर,
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है। दुदही रेलवे क्रासिंग पर स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में 11 बच्‍चों की मौत की सूचना है। वहीं, 7 बच्‍चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्‍कूल वैन में 18 बच्‍चे सवार थे। फिलहाल मौके पर स्‍थानीय लोग और पुलिस बल पहुंच चुका है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है।

मानव रहित क्रॉसिंग पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्‍कूल की वैन (टाटा मैजिक) आज सुबह 18 बच्‍चों को लेकर स्‍कूल जा रही थी। इसी बीच मानव रहित क्रॉसिंग पर थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन से वैन की टक्‍कर हो गई। जिसमें 11 बच्‍चों की मौत की सूचना है। वहीं, 7 बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें, इस रूट पर ट्रेनों का ज्‍यादा संचालन नहीं होता है। गिनी चुनी ट्रेनें ही यहां से चलती हैं।

बताया जा रहा है वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चे थे। ड्राइवर रेलवे क्रॉसिंग से यू टर्न ले रहा था तभी वैन ट्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में ज्यादा बच्चे बैठे होने की वजह से कई गाड़ी में फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते कुछ बच्चों को बचा लिया। उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल ड्रेस में बच्चों की लाशें देख हर कोई स्तब्ध रह गया।

सीएम योगी ने जताया दुख

इस हादसे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में जुटने का निर्देश दिया है। सीएम ने मृतकों और घायल बच्‍चों के परिजनों 2-2 लाख रुपए की आर्थ‍िक मदद की घोषणा की है। साथ ही गोरखपुर के कमिश्‍नर को इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं।
रेल मंत्री ने जताया दुख

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया। उन्‍होंने लिखा, ‘कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। ये उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।’

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बीजेपी विधायक पर जानलेवा हमला, पुलिस चौकी में भागकर बचाई जान

कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव के साथ मारपीट

पत्नी ने पति की हत्या कर करवा दिए टुकड़े—टुकड़े—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk