हिसार,
धर्म की जड़ हरी होती है..इस वाक्य से बालसमंद के लोग रुबरु हुए। हुआ यूं की बालसमंद निवासी सतीश कुमार वीरवार सुबह करीब 6 बजे अपनी गाड़ी लेकर हिसार आने के निकला। रस्ते में गांव के बस अड्डे के पास उसने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और पास ही बैठे कुत्तों को रोटी देने लगा। अभी उसने रोटी देनी आरंभ ही की थी कि एक अनियंत्रित ट्रक उसकी गाड़ी पर पलट गया। हादसे में सतीश की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सतीश कुमार अपनी गाड़ी में गांव से शहर पढ़ने के लिए जाने वाले मोहल्ले के बच्चे लेकर आया था। उसने एक मिनट पहले ही गाड़ी रोककर बच्चे उतारे थे और स्वयं भी उतरकर अपनी आदत के अनुसार कुत्तों को रोटी देने लगा। इसी दौरान ट्रक उसकी गाड़ी पर पलट गया। ग्रामीणों का कहना है कि सतीश कुमार के धर्म—कर्म करते रहने की आदत के चलते गांव में बड़ा हादसा होने से बच गया।