आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य सुनील कुमार धतरवाल ने किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. का महत्व व सामजिक जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही हवा सिंह व कार्यक्रम अधिकारी संजू ने छात्राओं को स्वच्छता, पर्यावरण, सडक़, सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे विषयों पर विचार सांझा किए। शिविर में स्वयंसेवकों को प्रशिक्षक कुलदीप सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार व होम नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में स्वयंसेवकों ने स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई, पौधों का रखरखाव व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर ओमप्रकाश, राजबीर बैैनीवाल, गोपाल गिल, धोलूराम भादू, अंजू चौधरी, सुनीता, वीना, सरस्वती, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।