हिसार

हिसार : कर्मचारी, किरयाणा संचालक, एएसआई निकले कोरोना पॉजिटिव, 1026 पर पहुंचा आंकड़ा

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में जिले के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1012 से बढ़कर 1026 पर हो गया
है।

संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
पुरानी अनाज मंडी एरिया का रहने वाला 59 वर्षीय किराना दुकान संचालक संक्रमित मरीज के संपर्क से संक्रमित मिला है, जिसने निजी लैब से टेस्ट करवाया था।

पटेल नगर का 29 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो एक अगस्त को पानीपत से लौटा है। संक्रमित युवक पानीपत कोर्ट में स्टेनोग्राफर है। बरवाला के वार्ड-11 की 57 वर्षीय महिला संक्रमित मरीज के संपर्क से संक्रमित मिली है।

अर्बन एस्टेट टू की 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित मिली है, जो घरेलू कामकाज करती है। अर्बन एस्टेट टू का 60 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो विश्वकर्मा मार्केट स्थित वैज्ञानिक उपकरणों की दुकान चलाता है। दुकान पर काम करने वाला 26 वर्षीय युवक भी संक्रमित मिला है।

बरवाला के वार्ड-11 के 26 वर्षीय युवक की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, जो 25 जुलाई को चंडीगढ़ से लौटा था। पुलिस लाइन एरिया का 57 वर्षीय एएसआई अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान संक्रमित मिला है।

रूपनगर के गली नंबर 3 के रहने वाले संक्रमित मरीज के संपर्क से उसके परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें 23 वर्षीय, 20 वर्षीय युवक और 50 वर्षीय महिला शामिल हैं।

हांसी के काली देवी रोड स्थित एरिया के रहने वाले संक्रमित मरीज के संपर्क से 40 वर्षीय दुकानदार पॉजिटिव मिला है। कंडूली गांव के रहने वाले संक्रमित के संपर्क से उसकी 31 वर्षीय पत्नी और दो वर्षीय व तीन वर्षीय बच्चे संक्रमित मिले हैं

Related posts

15 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

26 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कोरोना के मद्देनजर वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखें : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk