देश

सुंदर महिला की फोटो लगाई, फिर ठग कर कमाने लगा पैसे

नई दिल्ली,
एक सुंदर महिला की तस्वीर का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी आकाश चौधरी (34) कॉमर्स ग्रैजुएट है, जिसके फर्जी अकाउंट पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अपने अकाउंट पर सूज, वॉच, सनग्लासेस, कपड़े और कैब सर्विस का प्रमोशन करने के लिए कंपनियों से हर महीने पैसे लेता था।
डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि लाजपत नगर में रहने वाली महिला ने शिकायत दी कि एक फर्जी अकाउंट पर उनकी फोटो का इस्तेमाल हो रहा है। उनके अकाउंट से फोटोज उठाकर फर्जी अकाउंट में इस्तेमाल की गईं। कई ब्रैंड के प्रमोशन में भी उनकी फोटो का इस्तेमाल किया गया। तफ्तीश के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी फोटो इस्तेमाल करके फर्जी अकाउंट खोलने वाला शख्स उन पर और फोटो उपलब्ध कराने का दबाव बना रहा है।

ऐसा नहीं करने पर वह उनकी फोटो अश्लील साइट्स पर डालने की धमकी दे रहा है। एसीपी केपी सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राजीव मलिक और एसआई संदीप पवार की अगुआई में एक टीम बनाई गई। टीम ने तफ्तीश करते हुए गुड़गांव सेक्टर 55 में आकाश चौधरी तक पहुंच गई, जो मीट शॉप चलाता है। उसके मोबाइल और लैपटॉप की बारीकी से जांच की गई तो उसने गुनाह कबूल लिया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि वो पुरुषों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। यंग लड़की की तरफ से रिक्वेस्ट देखकर हर कोई स्वीकार कर लेता था। चैटिंग के बाद जब कोई शख्स मिलने की ख्वाहिश जाहिर करता था तो वह उनसे अपने ई-वॉलेट अकाउंट में पैसे जमा कराने के लिए कहता। पैसे जमा होते ही वह उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर रकम निकाल लेता था। इस तरह से 10-12 लोगों को वह चूना लगा चुका था।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

किसान नेता टिकैत की चेतावनी : देश में होगी जंग..होगा गृहयुद्ध

4 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे राहुल गांधी

Jeewan Aadhar Editor Desk

नहीं थम रहा किसानों की आत्‍महत्‍या का सिलसिला, एक हफ्ते में 6 की मौत