हिसार

जीएसटी में टैक्स विसंगतियां दूर हो: जैन

आदमपुर
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने से पहले सरकार टैक्स विसंगतियों को दूर कर इसका सरलीकरण करें। यह बात उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के युवा प्रांतीय मंत्री विकास जैन ने आदमपुर में व्यापारियों व दुकानदारोंं की बैठक में संबोधित करते हुए कही। जैन ने कहा कि जीएसटी में कुछ खामियां हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है। अगर ये खामियां दूर हो गईं तो जीसीएटी सर्वश्रेष्ठ कर प्रणाली होगी। पूरा व्यापार पारदर्शी हो जाएगा। व्यापारी भी सिर उठा कर चलेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी की सभी खामियां दूर होनी चाहिए ताकि व्यापारियों का शोषण और उत्पीडऩ न हो। उन्होंने कहा कि जीएसटी में छोटे व्यापारियों सहित आम जन के हितों की अनदेखी भी न की जाए। घर चलाने के लिए उपयोग होने वाले सामानों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाए जिससे आम नागरिक के जीवनयापन में अधिक बोझ न पड़े। जीएसटी में व्यापारियों को सजा का प्रावधान पूर्ण रूप से गलत और उन पर घोर ज्यादती है। सरकार को तुंरत प्रभाव से इस प्रावधान को वापस लिया जाना चाहिए। इस मौके पर विजय बंसल, विक्की सोनी, संजय कुमार, पवन बंसल, जयकुमार जैन, पवन कुमार, प्रदीप गोयल, दीपक अग्रवाल, मुकेश सोनी, चंद्रमोहन, साहिल आदि मौजूद रहे।

Related posts

परमात्मा के अवतरण की याद में मनाया जाता महाशिवरात्रि : बी.के. रमेश कुमारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर मंडी में चोरों ने 3 दुकानों में लगाई सेंध, सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची आदमपुर पुलिस

31 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम