हिसार

आदमपुर में संदिग्धालत में गले पर चाकू मारने पर साधु नेे तोड़ा दम

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर की इंदिरा कॉलोनी में 5 दिन पहले संदिग्धालत में अपने गले पर चाकू मारने के मामले में साधु की रोहतक पीजीआइ में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मंगलवार को साधु के शव को पोस्टमार्टम करवाएगी। पुलिस को मिले आधार कार्ड में साधु का नाम सुरेंद्रपाल है जो अलीगढ़ का बताया जा रहा है। आधार कार्ड में साधु की उम्र एक जनवरी 1962 दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले में पोस्टमार्टम करवाएगी और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई करेगी। पोस्र्टमार्टम की रिपोर्ट में पता लगेगा की साधु की मौत कैसे हुई है। गौरतलब है कि इंदिरा कॉलोनी में 24 अप्रैल को एक साधु आया और खुद को तीन दिन से भूखा बताते हुए भोजन देने की बात कही थी। जिसके बाद लोगों ने साधु को खाना दे दिया और वहीं सो गया। अगले दिन 25 अप्रैल को भी लोगों ने साधु को खाना दिया। दोहपर को करीब 3 बजे साधु ने संदिग्धालत में गले में चाकू मार लिया। खून से लथपथ बाबा को तडफ़ता देख लोगों ने आदमपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने साधु को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था। तब चिकित्सकों के अनुसार साधु ने खुद ही चाकू मारने की बात स्वीकार करते हुए गर्दन हिलाई थी।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी है साइकिल चलाना : कुलपति

जलेबी, बूंदी—लड्डू ने हलवाईयों को दी राहत, गोलगप्पे दे गए दगा

शिक्षा नीति 2019 पर दोबार विचार करे सरकारः एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk