आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से अंतिम वर्ष के छात्रों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। ‘सलाम’ नामक कार्यक्रम के माध्यम से अपने सीनियर्स को भावभिनी विदाई दी। शुभारम्भ प्राचार्य डी.के. रावत, विभागाध्यक्ष शमशेर सिंह गर्ग, प्राध्यापक कपिल भोरिया ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ की गई। जिसके तहत अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा औषधीय पौधे लगाकर उनके सरंक्षण की जिम्मेदारी अपने जूनियर्स को दी।
एन.एस.एस. ऑफिसर राकेश शर्मा ने सभी छात्रों व स्टाफ सदस्यों को ऊर्जा सरक्षण, जल संरक्षण व् पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्य व योगदान पर शपथ दिलवाई। छात्रा हर्षा, विकास, कुलदीप, लक्ष्य, तालीम व ललित ने अपनी जानदार प्रस्तुतियां दी। प्राध्यापक आनंद शर्मा, विजयपाल, सतीश सिहाग, प्रीति जांगड़ा, प्रियंका, प्रवीण मेहता, धर्मवीर ने अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। मंच संचालन एन.एस.एस. के ग्रुप लीडर उधम सिंह व विकास वर्मा ने किया। इस मौके पर सुरेश मेहला, राजेंद्र कुमार, रविंद्र पूनिया, सतबीर सिंह मौजूद रहे।