हिसार,
यहां के नागरिक अस्पताल में जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से एचआईवी एड्स जागरूकता पर हिसार व जींद जिले की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता एचआईवी-एड्स के नोडल अधिकारी डॉ. सुशील गर्ग ने की जबकि विशेषज्ञ के तौर पर हरियाणा एड्स नियंत्रण समिति की सहायक निदेशक डॉ. उजिता कुंडू ने भागीदारी की।
कार्यशाला में हिसार व जींद जिले के बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग और स्काउट एंड गाइड विभाग से प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। कार्यशाला में डॉ. उजिता कुंडू ने हरियाणा एड्स नियंत्रण समिति पंचकूला की ओर से चलाई जा योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी सांझा की और बाल कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग व स्काउट और गाइड विभाग के साथ मिलकर एचआईवी-एड्स की बीमारी को खत्म करने पर कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की।
कार्यशाला में मुख्य चर्चा ये रही कि बच्चों को इसके बारे में कैसे पूरी जानकारी दें और किस प्रकार से बच्चों को इस बीमारी से बचाया जाए, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य है। बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है, बच्चों को इसके बारे जानकारी होगी तो वे सुरक्षित होंगे तो देश सुरक्षित होगा।
कार्यशाला में नोडल अधिकारी डॉ. सुशील गर्ग ने ज़िले में एचआईवी-एड्स के चल रहे सुविधाओं की पूरी जानकारी दी। डॉ. सुशील गर्ग ने बताया कि विभिन्न विभागों के तालमेल करके हम ज़िले में एचआईवी एड्स-को खत्म करने का प्रयास कर रहे है। कॉलेज व आईटीआई में रेड रिबन क्लब बना रखे हैं ताकि युवाओं को इससे जोड़कर व जागरूकता द्वारा इस बीमारी से बचाया जा सके और इस बीमारी को देश से खत्म किया जा सके। भविष्य में विभिन्न विभागों, युवा क्लबों, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर, जागरूकता अभियान चलाकर एचआईवी-एड्स की बीमारी को खत्म करनो प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुनीता यादव, शिक्षा विभाग से अनिल सिहाग, एचआईवी-एड्स विभाग से काउंसलर बलकार पूनिया, अमितु अग्रवाल व ममता आदि उपस्थित रहे।