फतेहाबाद

सट्टेबाजों की सेवा करने वाला सस्पेंड

फतेहाबाद (साहिल रूखाया)
भारत—पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच में के दौरान सीआईए द्वारा छापा मारकर शहर के कुछ युवकों को सट्टेबाजी करते पकड़ा था। सीआईए जब इन स्टोरियों को शहर थाने में लेकर आई तो यहां आते ही इ न स्टोरियों की जमाई राजा की तरह सेवा होने लगी। आते ही उन्हें बनाना शेक परोसा गया। खबर को कवर करने आए पत्रकारों को बाहर ही रोक लिया गया। थाने के अंदर बने कमरे में इन स्टोरियों का मेहमानबाजी चल रही थी।

www.jeewanaadhar.com ने इस समाचार को प्राथमिकता से छापा था। आला अधिकारियों ने मामले की जांच अपने स्तर पर करवाई और खबर को सही पाया। इसके बाद शहर थाने में तैनात एक हैड कांस्टेबल को इसके लिए दोषी मानते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

Related posts

छात्र बिंटू की हत्या से पहले रचि गई थी साजिश, पुलिस ने हत्यारे सहित 5 को किया गिरफ्तार

निजी बस संचालकों के खिलाफ छात्रों ने किया रोड जाम, लगाए कई गंभीर आरोप

राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ में दो दिवसीय खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुंभारभ