हिसार

भाजपाईयों को ठेंगा दिखाने में माहिर सचिव महोदय के चर्चे अब हर जुबां पर

हिसार,
भाजपा नेता डाल—डाल तो मार्केट कमेटी का सचिव पात—पात…कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है पिछले कुछ माह से। हम बात कर रहे है मार्केट कमेटी के सचिव अनूप गढ़वाल की। भाजपा के सभी नेताओं से ज्यादा इस सरकार में इनकी ‘चलती’ है। इसके चलता उनका कद मार्केट कमेटी में काफी बड़ा बनता जा रहा है।
सचिव महोदय की सबसे पहले हिसार में भाजपा नेताओं से बिगड़ी। इसके बाद विधायक डा. कमल गुप्ता ने सस्पेंड करवाने के लिए जोर लगाया। राज्यमंत्री बनवारी लाल ने तो सस्पेंड करने तक के आदेश दे दिए थे। लेकिन सचिव महोदय के ‘कद’ के आगे मंत्री जी की एक नहीं चली। हिसार से उनका तबादला उकलाना कर दिया गया।
उकलाना में मार्केट कमेटी के चैयरमेन सत्यपाल शर्मा से उनकी पटरी नहीं बैठ पाई। इसके बाद भाजपाईयों सीएम से मुलाकात की। पिछले हफ्ते ही सीएम हाउस के आदेश पर सचिव महोदय का उकलाना से करनाल के जोनल आॅफिस में तबादला कर दिया गया। लेकिन सचिव महोदय हिसार जिले से बाहर जाना नहीं चाहते थे।
इसके चलते सचिव महोदय ने फिर से अपने ‘प्यादे’ चलाए और भाजपाईयों को मात देते हुए महज 4 दिनों के भीतर एक बार फिर अपना तबादला हिसार जिले के आदमपुर में करवा लिया। चौकान्ने वाली बात तो ये है कि सचिव महोदय का तबादला बुधवार को हुआ और उन्होंने देर शाम को आदमपुर में ड्यूटी ज्वाइन भी कर ली।
अनूप गढ़वाल के आदमपुर आते ही चर्चाएं जोर पकड़ गई कि भाजपाईयों की इस सरकार में अधिकारियों के आगे किसी की नहीं चलती। वहीं आदमपुर के भाजपाईयों में भी सचिव महोदय के पुराने तेवरों को लेकर चर्चाएं होने लगी है। अब देखते है आदमपुर में भाजपाईयों और सचिव के बीच तालमेल बैठ पाता है या फिर यहां भी उनका 36 का ही आंकड़ा बना रहेगा।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोरोना पर बनाई चित्रकारी-लॉकडाऊन के लाभ बताए

अधिकारियों की मनमानी का शिकार होने लगा आरटीआई एक्ट-2005

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2 लाख 34 हजार से अधिक वैक्सीन डोज दी