चंडीगढ़,
एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के मुद्दे पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि फसलों के अवशेष जलाना ही प्रदूषण का केवल एक कारण नहीं है, इसके कई अन्य कारण भी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा फसलों के अवशेष जलाना गलत है, लेकिन फिर भी एक नजरिये से देखा जाए तो केवल एक महीना ही किसानों द्वारा फसलों के अवशेष जलाए जाते हैं, केवल उसे ही प्रदूषण का कारण नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कमी, स्थानीय वायु प्रदूषण इत्यादि कई ऐसे कारण हैं जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं और भारत कें पंद्रवें वित्त आयोग को भी सुझाव दिये गए हैं जिन पर विचार किया जाएगा।