आदमपुर (अग्रवाल)
गांव खैरमपुर में शनिवार दोपहर को घर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से जहां सारा सामान जलकर राख गया वहीं घर में खड़ा मोटरसाइकिल और 60,000 रुपये की नकदी भी खाक हो गई। आग लगने का पता लगते ही आसपास के लोग आग बुझाने पहुंचे और सूचना मिलते ही आदमपुर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। घर के मालिक मदनलाल ने बताया कि उसने चौथे हिस्से की जमीन ली हुई है। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे आदमपुर में नरमे का बीज और डीजल लेने आया हुआ था। अचानक करीब 12 बजे घर में आग लग गई। घर में पुत्रवधु लक्ष्मी देवी, पोता मनप्रीत व 5 माह की पोती प्रीति थी। घर में लगी आग को देखकर पुत्रवधु लक्ष्मी बेहोश हो गई और मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने बच्चों को कमरों से बाहर निकाला। पड़ोसियों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना पाकर आदमपुर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। मदनलाल ने बताया कि 3 मई को 60,000 रुपये खेत मालिक कृष्ण कुमार से लेकर आया था जो आग में जलकर राख हो गए। इसके बाद भाजपा के किसान जमवाड़ा मंत्री जगदीश सुथार, रामनिवास, शैलेंद्र, चंद्रभान, पवन सुथार, दारा सिंह, रोहताश, पोकर, भीम सिंह, जगदीश, राजेंद्र आदि ने आदमपुर में भाजपा नेता एवं मार्कीट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी, नायब तहसीलदार ललित जाखड़ व निगरानी समिति के संयोजक मुनीष ऐलावादी को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पाकर सभी ने मौके का मुआयना करने का आश्वासन दिया।
previous post