हिसार

अवैध शराब के कारोबारियों ने वैध शराब के कारोबारियों को पीटा

आदमपुर (गोयल)
गांव काबरेल में शराब ठेकदार व उसके साथी से लड़ाई-झगड़ा करने के आरोप में पुलिस ने दो भाईयों सहित आरोपितों को नामजद किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सरसाना निवासी पुरुषोत्तम ने बताया कि मोडाखेड़ा सर्कल का शराब ठेका पार्टनरशिप में ले रखा है। 30 अप्रैल को वह विजय गोदारा के साथ नाइट कैश इक्ट्ठा करके गांव काबरेल पहुंचे। नाइट कैश लेने के बाद सेल्समैन ने बताया कि गांव में सलेमगढ़ की ओर से शराब आती है और दो नंबर में बेचते है। जब वे सलेमगढ़ के रास्ते गए तो चाणन के घर के सामने 7-8 लोग खड़े थे। बाइक पर शराब की पेटी रखी थी। जब उन्होंने गाड़ी से उतरकर पूछा की शराब कहा से लाए हो तो जबाव मिला सलेमगढ़ से लाए है। इस दौरान चाणन और उसका भाई जीता व जग्गा उससे व साथी विजय से हाथापाई करने लगे। कहने लगे अगर गाड़ी में बैठे तो आग लगा देेेंगे। दोनों वहां से पैदल निकलने लगे तो सभी ने उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि गाड़ी से एक लाख 17 हजार रुपये का कैश गायब मिला। पुलिस ने आरोपित चाणन, जीता और जग्गा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हिसार में कोरोना ने ली 3 और जान, अब सावधानी जरुरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागरिक अस्पताल को एसडीपी मशीन उपलब्ध करवाने के लिए मेयर ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

चौधरीवास टोल पर गरजे किसान, लगाया किसान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप