हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने संगोष्ठी कर शहीद मदनलाल ढींगरा को श्रद्धांजलि दी

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति द्वारा शहीद मदनलाल ढींगरा की याद में समिति कार्यालय में समिति के मुख्य संरक्षक एच. के. शर्मा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ कर्मचारी नेता वी.एल. शर्मा पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भीम महाजन, पूर्व डिप्टी मेयर एवं पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित हुए। संगोष्ठी में बोलते हुए समिति के मुख्य संरक्षक योगेंद्र शर्मा ने शहीद मदनलाल ढींगरा के जीवन पर प्रकाश डाला और समिति द्वारा शहीदों के प्रति सम्मान रूप में समय-समय पर उन्हें याद करने व सामाजिक कार्यों का दायरा बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर मुख्य अतिथि वी.एल.शर्मा ने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भीम महाजन व सुशील शर्मा ने संयुक्त रूप से समिति के कार्यों की सराहना की।
इसके उपरांत समिति के मुख्य संरक्षक एच.के. शर्मा के नेतृत्व में शहीद मदनलाल ढींगरा चौक पर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर सभी ने पुष्प चढ़ाए। इस मौके पर विशेष रूप से पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल, समाजसेवी गुलजार सिंह काहलो, समाजसेवी पंडित जगदीश घिराये, राज पराशर, मदनलाल पपनेजा, जिलेराम शर्मा, वेद झंडई, वेद प्रकाश शर्मा पूर्व इंस्पेक्टर, ज्ञान सिंह रंगा, तेलूराम शर्मा, छबीलदास शर्मा, त्रिलोक भाटिया, ऋतुराज सिंह, नवीन ऐलावादी, श्याम कटारिया, अजय बैनीवाल, राजेश भारद्वाज, संतलाल शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, सिद्धार्थ गौड़, विकास गौड़, देवेंद्र धीमान आदि उपस्थित रहे।

Related posts

ट्रैड यूनियनों से जुड़े सरकारी कर्मचारियों को नहीं कोरोना महामारी का भय, पुलिस भी भूली चालान काटना

तहसीलदार को सौंपे 500 मास्क

12 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम