देश हरियाणा

हरियाणा में केवल तेज हवाएं और आंधी की संभावना, भयभीत होने के स्थान पर सतर्कता बरते लोग

नई दिल्ली/चंडीगढ़,
देश के कम से कम 13 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में सोमवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है जबकि उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर गरज-बरज के साथ बारिश आ सकती है और तेज हवाएं चल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है। अधिकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है।

उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल चुका है। जम्मू कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने फिर से दस्तक दे दी है। इसकी वजह से यहां त्रिकूट पर्वत माला से लेकर पीरपंजाल तक का मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पीछे-पीछे एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी आ रहा है।

कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक इन दोनों वेदर सिस्टम के चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुक कर अगले 60 घंटों तक बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला देखा जाएगा। जहां एक तरफ उत्तर पश्चिम हिमालय में वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच चुका है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवइया हवाएं चल रही है।

पुरवइया हवाओं का वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ टकराव हो रहा है जिसकी वजह से हिमालय की तलहटी वाले इलाकों में मौसम की गतिविधियां तेज हो गई हैं। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कई जगह पर पिछले 24 घंटे में ओलावृष्टि और बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सतह पर तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक उत्तर-पूर्व राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन मजबूती पकड़ चुका है। इस वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में मौसम करवट ले लेगा।

हरियाणा में चंडीगढ़, फरीदाबाद व वल्लभगढ़ बेल्ट में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। बाकि क्षेत्रों में आंधी आने का अनुमान है। फिलहाल हरियाणा में ज्यादा भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मोदी के कारण अटक गई केजरीवाल पर बनी फिल्म

डीसी ने किया राज्य की पहली सैनेटरी नैपकिन पैड यूनिट का उद्घाटन

4 युवाओं ने सपने देखे..और सपनों को किया साकार, प्रदेश को चारों पर है गर्व