नई दिल्ली,
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे यानी मंगलवार और बुधवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। हरियाणा में दो दिनों के लिए स्कूल बंद किए गए हैं तो राजस्थान में भी दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अब दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार ने भी अडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली सरकार ने अडवाइजरी में कहा है कि मंगलवार को शाम की पारी के स्कूल बंद रखे जाएंगे। स्थानीय मौसम विभाग और भारत सरकार के भू-विज्ञान मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 50-50 किमी प्रति घंटे की तेजी से धूल भरी हवाएं चलेंगी और शाम 5.30 बजे यह तूफान अपने चरम पर हो सकता है।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रोजाना सफर करने वाले यात्री घर से निकलने से पहले मौसम का मिजाज जरूर देख लें। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते आंधी-तूफान के चलते पांच राज्यों में कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 अन्य घायल हो गए थे।
राजस्थान में 48 घंटे में रेतीले तूफान की आशंका
राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर सोमवार को मौसम के अचानक बदलने के बाद राज्य में अर्लट जारी कर दिया गया है। बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली जिसके बाद खाजूवाला कस्बे में रेत का गुब्बार उमड़ पड़ा। बीकानेर में करीब 50 किमी. प्रतिघंटा के हिसाब से धूल भरी आंधी चली, जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया।
रेत का यह गुब्बार पाकिस्तान की तरफ से आया। कई जगह तेज गर्जना से लोग सहम गए। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की। बीकानेर के अलावा बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर और धौलपुर में भी मौसम बिगड़ रहा है। हनुमानगढ़ और चुरू में भी आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटे में तूफान की चेतावनी दी है।