देश

मंगलवार को रहे सर्तक, कई राज्यों ने किया अलर्ट जारी..पढ़िए किस समय होगी तेज हवाएं

नई दिल्ली,
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे यानी मंगलवार और बुधवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। हरियाणा में दो दिनों के लिए स्कूल बंद किए गए हैं तो राजस्थान में भी दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अब दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार ने भी अडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली सरकार ने अडवाइजरी में कहा है कि मंगलवार को शाम की पारी के स्कूल बंद रखे जाएंगे। स्थानीय मौसम विभाग और भारत सरकार के भू-विज्ञान मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 50-50 किमी प्रति घंटे की तेजी से धूल भरी हवाएं चलेंगी और शाम 5.30 बजे यह तूफान अपने चरम पर हो सकता है।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि रोजाना सफर करने वाले यात्री घर से निकलने से पहले मौसम का मिजाज जरूर देख लें। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते आंधी-तूफान के चलते पांच राज्यों में कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 अन्य घायल हो गए थे।

राजस्थान में 48 घंटे में रेतीले तूफान की आशंका

राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर सोमवार को मौसम के अचानक बदलने के बाद राज्य में अर्लट जारी कर दिया गया है। बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली जिसके बाद खाजूवाला कस्बे में रेत का गुब्बार उमड़ पड़ा। बीकानेर में करीब 50 किमी. प्रतिघंटा के हिसाब से धूल भरी आंधी चली, जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया।

रेत का यह गुब्बार पाकिस्तान की तरफ से आया। कई जगह तेज गर्जना से लोग सहम गए। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की। बीकानेर के अलावा बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर और धौलपुर में भी मौसम बिगड़ रहा है। हनुमानगढ़ और चुरू में भी आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटे में तूफान की चेतावनी दी है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

लश्कर में शामिल हुए फुटबॉलर माजिद खान ने किया आत्मसमर्पण

Jeewan Aadhar Editor Desk

आतंंकियों में आपस में छिड़ी जंग

पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दिल का दौरा पड़ने से निधन