फतेहाबाद

चैकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दो राशन डिपूओं की सप्लाई बंद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
आवश्यक वस्तुओं का वितरण पात्र उपभोक्ताओं में सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय अमले द्वारा समय-समय पर राशन डिपूओं की चैकिंग की जाती है तथा आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाती है। गत माह अपै्रल में दो राशन डिपू चैक किए गए जिसमें से नरेंद्र कुमार डिपूधारक फतेहाबाद व प्रेम कुमार डिपूधारक की सप्लाई बंद कर दी गई है। उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में भी राशन डिपूओं की चैकिंग का अभियान जोर-शोर से चलाया जाएगा तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित डिपूधारक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला में पीओएस डिवाईश मशीनों के माध्यम से ही राशन का वितरण अनिवार्य किया गया है तथा इसकी राशन की पोर्टीबलिटी स्कीम लागू की गई है। जिला में 322 राशन डिपू है जिनमें 59 शहरी व 263 ग्रामीण क्षेत्रों में डिपू कार्यरत है, जिनके माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवश्यक वस्तुओं का वितरण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गेहूं (प्रार्यरटी हाउस होल्ड) की 19035.53 क्विंटल की एलोकेशन प्राप्त हुई, जिसका उठान कर उपभोक्ताओं में 2 रुपये के हिसाब से 5 किलोग्राम प्रति यूनिट से वितरित करवाई गई। इसी प्रकार गेहूं (एएवाई) की 2113.56 क्विंटल की एलोकेशन प्राप्त की गई, जिसका उठान कर 2 रुपये के हिसाब से 35 किलोग्राम प्रति गुलाबी कार्ड वितरित करवाई गई। डॉ हरदीप सिंह ने बताया कि चीनी के लिए 409 क्विंटल की एलोकेशन प्राप्त हुई, जिसका उठान कर 13.50 रुपये के हिसाब से उपभोक्ताओं में वितरित करवाई गई। सरसों का तेल के लिए 39170 लीटर की एलोकेशन प्राप्त हुई जिसका उठान कर 20 रुपये के हिसाब से वितरित करवाया गया।
डॉ हरदीप सिंह ने बताया कि जिला में 18 गैस एजेन्सियां है, जिसमें 9 शहरी व 9 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है। इन एजेंसियों पर कुल 171625 उपभोक्ता पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें से 2965 सीएसआर स्कीम व 16560 कनैक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनैक्शन जारी हो चुके हैं कुल 19525 कनैक्शन बीपीएल कार्ड धारकों को जारी किए जा चुके है। जिला में उपभोक्तओं को सुगमता से गैस उपलब्ध हो रही है। जिला में कुल 90 पैट्रोल पंप है। पंपों पर पैट्रोल व डीजल की सप्लाई सामान्य है। उपभोक्ताओं को बढिय़ा क्वालिटी एवं पूरा मापतौल मिले, इसी उद्देश्य से प्रत्येक माह पैट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया जाता है तथा सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 82 ईंटों के भट्टे है। प्रथम श्रेणी की दर खुले बाजार में लगभग 4000 रुपये से 4200 रुपये प्रति हजार चल रही है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नागरिक हस्पताल के बाथरुम में मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

राहगीरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल संग झूमे फतेहाबादवासी , साईकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री

बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष रेनू गुप्ता ने किया बाल भवन का निरीक्षण