सोनीपत,
प्रदेश में अोवरलोडिंग वाहन कई दुर्घटना के कारण बन चुके है लेकिन इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी ऐसे वाहनों पर शिकंजा कस पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे है। अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के पीछे ‘गुलाबी नोट’ की भूमिका की चर्चाएं अकसर होती रहती है।
परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कार्यालय में बैठकर वेतन लेने अधिकारियों को आॅनरोड बुलाकर ओवरलोड वाहनों के चलान कटवाये। मंत्री ने मुरथल टोल पर ओवरलोडिंग वाहनों के चालान काटे। बताया जा रहा है कि पंवार ने दो दर्जन के करीब ओवरलोडिंग वाहनों और प्राइवेट बसों के सात लाख रुपए से ज्यादा के चालान काटे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों का ओवरलोडिंग वाहनों के चलने पर चेतावनी भी दी।