उत्तर प्रदेश

नाबालिग छात्रा से चपरासी ने की रेप की कोशिश, प्रिंसिपल करा रहीं सुलह

झांसी,
देश में नाबालिगों से रेप पर फांसी की सजा का कानून बन गया है, इसके बावजूद नाबालिगों के खिलाफ यौन शोषण की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही। अब उत्तर प्रदेश के झांसी से एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है।

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गर्ल्स मिशनरी स्कूल में 8वीं की एक छात्रा के साथ स्कूल के ही चपरासी ने रेप की कोशिश की। पीड़िता ने घर लौटकर मां को पूरी घटना के बारे में बताया। पीड़िता की मां ने SP को पत्र लिखकर आरोपी चपरासी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

झांसी के SP देवेश पांडेय ने बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के दीनदयालनगर की रहने वाली की एक महिला ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी 11 साल की बेटी के साथ उसके स्कूल के चपरासी ने रेप करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गर्ल्स मिशनरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। मजदूर दिवस पर स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के 40 वर्षीय चपरासी ने पीड़ित छात्रा को ऊपर वाले कमरे में सामान लेने के लिए भेजा।

लेकिन छात्रा के पीछे-पीछे वह खुद पहुंच गया और कमरा बंद कर लिया। इसके बाद उसने बंद कमरे में छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जब छात्रा ने कमरे की खिड़की से कूदने की कोशिश की तो डरकर वह छात्रा को वहीं छोड़ भाग खड़ा हुआ।

इन सबके बीच सबसे हैरानी वाली प्रतिक्रिया स्कूल की प्रिंसिपल की तरफ से आया है। मिशनरी स्कूल की प्रिंसिपल डोयल से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस घटना को छोड़िए, समझौता कराया जा रहा है।’

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

‘वंदे मातरम’ पर मुस्लिम परिवार का बहिष्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

फर्जी IAS बनकर रचा रहा था शादी, दहेज में मांगे इतने करोड़ रुपये

5 हजार रुपए के लिए बच्ची की निर्मम हत्या, देशभर में नाराजगी