उत्तर प्रदेश

दिव्यांग बच्चे देंगे स्वच्छ भारत का संदेश, ब्रजवुड फिल्म अार्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले बनी स्वच्छ भारत फिल्म

मथुरा,
शरीरिक और मानसिक रुप से दिव्यांग बच्चे जल्द ही स्वच्छ भारत का संदेश देते नजर आयेंगे। ब्रजवुड फिल्म अार्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले बनने वाली स्वच्छ भारत डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग मथुरा के विभिन्न स्थानों पर हुई। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम ने शहरवासियों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताते हुए उनसे अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की।

फिल्म का निर्देशन कर रही मोना मान ने बताया कि कल्याणं करोति संस्था के दिव्यांग बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए शहर में सफाई अभियान चलाया। यह स्वच्छ भारत डाक्यूमेंट्री फिल्म का अह्म हिस्सा है। उन्होंने बताया कि शारीरिक और मानसिक रुप से दिव्यांग होने के बाद भी स्वाच्छता के प्रति बच्चों का जागरुक होना और जागरुकता अभियान का हिस्सा बनना आमजन के लिए काफी प्ररेणादायक साबित होगा।

फिल्म के निर्देशक यतन सिंह और मोना मान ने बताया कि इस फिल्म के सह—निर्देशक विकास सैनी है, जबकि निर्माता ओपी चौधरी है। फिल्म में मुुख्य भूमिका कल्याणं करोति संस्था के बच्चे, शिखा दुबे, आयुषी, धीरज वाष्णेर्य, मोहन व सूरज ने निभाई है। फिल्म बनाने में कल्याणं करोति के संचालक एसके शर्मा का काफी सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि यह फिल्म जल्द ही फिल्म फेस्टिवल और YouTube चैनल पर रिलीज होगी।


फिल्म के प्रोड्यूसर ओपी सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत फिल्म के बाद वे पर्यावरण पर हिंदी फीचर फिल्म का निर्माण करने जा रहे है। इसके लिए जल्द ही देशभर के बड़े शहरों में आॅडिशन्स आरंभ होंगे।
12वीं की छात्रा की अच्छी पहल
स्वच्छ भारत डाक्यूमेंट्री फिल्म की निर्देशक मोना मान अलीपुर की रहने वाली है। अभी 12वीं कक्षा की छात्रा है। महज 18 साल की आयु में मोना मान ने फिल्म निर्देशन पर अच्छी पकड़ बना ली है। उनके निर्देशन किए गए ‘बेबी कबीर’ और ‘सूट तेरा लक्की’ इन दिनों युवाओं की जुबान पर है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

UP में निवेश करना चाहते हैं रामदेव, बालकृष्ण के साथ CM योगी से मिले

शराब के नशे में धुत बेटे ने मां से की रेप की कोशिश, गिरफ्तार

पुलिस के लिए बड़ी समस्या..100 करोड़ रुपए कहां रखे??