हिसार,
बुधवार को दोपहर बाद प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है। प्रदेश में महम, चरखी दादरी, भिवानी, कुवांरी सहित कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Strong winds and rains expected to hit Delhi & nearby areas of Jhajjar, Rohtak, Bhiwani, Hodal & Palwal, areas near Jhajjar, Bhiwani & Rohtak may witness hailstorm also: India Meteorological Department (IMD)
— ANI (@ANI) May 9, 2018
बुधवार को खुश्क मौसम ने 2 बजे के बाद रुख बदलना शुरु किया। इसके बाद महम, चरखी दादरी और भिवानी के आसपास कई गांवों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। ध्यान रहे मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 3 दिनों तक मौसम खुश्क लेकिन परिवर्तन बता रखा है।
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने झज्जर, भिवानी,होडल और पलवल में तेज हवाओं के बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। झज्जर, रोहतक और भिवानी में तेज गड़गड़ाहट भी हो सकती है।