हिसार।
इज्जत..पगड़ी…दोनों को हरियाणा के समाज में काफी वरिष्ठ स्थान प्राप्त है। लेकिन इज्जत और पगड़ी जानलेवा होती है,ये सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। लेकिन ये दोनों सदियों से जान लेती आ रही हैं। सभ्य होते समाज में भी आॅनर किलिंग आम बात है। लेकिन अब जनता जागरुक होने लगी है और वह ‘इज्जत जान लेवा है जनता कानून चाहती है’ का नारा बुलंद करने लगी है।
जनवादी महिला समिति ने ऑनर कीलिंग के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की बुधवार को शुरुआत की। अभियान का उद्घाटन रिटायर्ड कमीशनर डा.युद्धबीर ख्यालिया ने किया,जबकि अध्यक्षता एसडीएम सिरसा डा.पचार ने की। समिति की राज्य सहसचिव शीला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिसार सहित पूरे राज्य में ‘इज्जत के नाम पर आए दिन युवा लड़के—लड़कियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। पुलिस प्रशासन इन के प्रति संवेदनहीन बना हुआ है। सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार कपल प्रोटैक्शन होम्स का बजट घटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवादी महिला समिति इस हस्ताक्षर अभियान को हिसार के सभी शिक्षण संस्थानों व समाज के विभिन्न तबकों में लेकर जाएगी, ताकि युवा अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल कर सके व युवाओं के लिए सुरक्षित व साकारात्म वातावरण सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान डा. नरेन्द्र गुप्ता, डा.ताज, लेखक कमलेश भारती, कुश्ती की नेश्नल खिलाड़ी व कोच उषा शर्मा, सर्वकर्मचारी संघ के पूर्व राष्ट्रीय नेता आर सी जग्गा , अनिल शर्मा, नागरिक मंच के जिला सचिव जयसिंह पूनिया, अध्यापक संघ की पूर्व नेत्री बबीता, दुल्हड़ी गांव की पीडि़ता, महिला समिति की राज्य अध्यक्ष शकुंतला जाखड़ व अनेक गणमान्य हस्तियों ने अपने हस्ताक्षर करके ना सिर्फ अपना समर्थन दिया बल्कि आनॅर कीलिंग के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान को कैसे समाज के बड़े तबके के बीच ले जाया जाए , इस पर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। इस अवसर पर जनवादी महिला समिति हिसार की जिला सचिव रेखा,प्रधान कमलेश कैमरी, जिला सहसचिव आशा खुराना, भारती, शान्ति केस कमेटी की इन्चार्ज सुशील, एडवोकेट नीलम व अन्य इकाई स्तर की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने हस्ताक्षर करके इस अभियान को आगे बढाया।
previous post