देश

ईमानदार केजरीवाल की पार्टी पर ईडी ने किया केस दर्ज

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की मुश्किले कम होने के स्थान पर बढ़ती ही जा रही है। चंदे में कथित गड़बड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपये के 4 ड्राफ्ट के जरिए 2 करोड़ रुपये मिले थे। पार्टी की दलील थी कि यह राशि उसे बतौर चंदा मिली थी।
लेकिन ‘अवाम’ नाम के एक एनजीओ ने फरवरी 2015 में आरोप लगाया था कि AAP ने एक ही शख्स के नाम से रजिस्टर्ड 4 फर्जी कंपनियों के जरिए 50-50 लाख रुपये लेकर चंदे लिए थे और इस राशि को चंदा बताया था। बाद में दिल्ली के रहने वाले मुकेश शर्मा नाम के एक शख्स सामने आए थे और दावा किया था कि AAP को जिन कंपनियों से चंदा दिया गया, वे फर्जी नहीं हैं। मुकेश ने दावा किया कि वह उन कंपनियों के डायरेक्टर थे।

Related posts

वनडे विश्व कप-2019 में भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से

इंदौर, भोपाल सबसे साफ शहर, चंडीगढ़ का तीसरा नंबर: सर्वे

वसुंधरा राजे-दुष्यंत की बढ़ी मुश्किलें, SC ने जमीन बेचने के मामले में जारी किया नोटिस