हिसार

एडवाइजरी कमेटी की बैठक में किसानों ने मांगा नहरी पानी

आदमपुर (अग्रवाल)
कपास मंडी स्थित खंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को खंड स्तरीय किसान एडवाइजरी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड कृषि अधिकारी डा.वीरभान सिंह व किसान एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन सुशील भादू ने की। बैठक में गत वर्ष विभाग द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों के बारे में बताया गया वहीं किसानों ने अधिकारियों के समक्ष अनेक सुझाव और समस्याएं रखी। किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि लंबी नहरबंदी के चलते कपास की बिजाई नही हो पा रही है। किसानों ने सरकार से मांग की तुरंत नहरी पानी का प्रबंध किया जाए और पानी का शैडयूल विभाग बताया जाए।

घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करे..और आकर्षक वेतन पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

किसानों ने आदमपुर में अलग से सब्जी मंडी बनाने की मांग रखी। बिजाई के समय बिजली आपूर्ति का समय 8 घंटे से ज्यादा किया जाए। किसानों ने मांग रखी की आदमपुर, सदलपुर, चूली बागडिय़ान, मोहब्बतपुर, घुड़साल हैडक्वार्टर पर कृषि विकास अधिकारियों और उद्यान विकास अधिकारी के कई माह से खाली पदों को भरा जाए। इस मौके पर एच.ओ.डी. डा.राजेंद्र लाठर, पौध सरंक्षण अधिकारी डा.जनकराज पूनिया, पशुपालन विभाग से डा.ओमप्रकाश, ए.आई. रामजीलाल, मनोहर यादव, रघुनाथ सैनी, कुलदीप यादव, मोंटू बैनीवाल, मुकेश छिंपा, विनोद बैंदा, महेंद्र नंबरदार, पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह, महेंद्र सोलंकी, सुमित्रा देवी, सुनीता लाडवी आदि किसान मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

खेतों में लगी ब्लेड वाली तारें गैरकानूनी, तारें न हटाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

एनपीएस के विरोध व आंगनवाड़ी आंदोलन के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भाजपा बैठक की सफलता के लिए पदाधिकारियों ने की कड़ी मेहनत : कै. भूपेन्द्र