आदमपुर (अग्रवाल)
जिस मां ने फटी हुई साड़ी में पैबंद लगाकर जिंदगी गुजार दी….मेरी मां ने पसीना बहाकर मेरी किस्मत संवार दी….मां को समर्पित इस पंक्ति को कोई झूठला नहीं सकता। मदर्स-डे पर माताओं को सलाम जिन्होंनें अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अपनी इच्छाओं की कुर्बानियां दे दी। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही मां के नाम बच्चों ने शिव कालोनी स्थित मदर्स प्राइड स्कूल में मातृ दिवस का अनूठा कार्यक्रम पेश किया।
घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करे..और आकर्षक वेतन पाए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशिका मनीषा जांगड़ा, प्रबंधक धर्मवीर जांगड़ा व उनकी माता ने केक काटकर संयुक्त रूप से किया। छात्रों ने नृत्य, संगीत तथा मां पर आधारित कविताएं सुनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जांगड़ा ने कहा कि जीवन की प्रथम शिक्षिका मां होती है। शिशु के लिए दुनिया में उसकी मां से बड़ा कोई नहीं है। एक मां अपने बच्चों के लिए सभी सुखों का त्याग कर उन्हें अपने बच्चों को देती है, वह बच्चे को जीवन जीना सिखाती है। इस दौरान छात्रों ने खुद के बनाए कार्ड अपनी शिक्षिकाओं को भेंट किए। इस मौके पर विक्रम चहल, हरीश कौशिक, विकास पूनिया, रवि वर्मा, रविंद्र कुमार, अमित, रेणू शर्मा, सुमन, सरस्वती, मंजू, सीमा, मनीषा यादव, ज्योति, उषा, सुमन, नीतू, प्रियंका, नेहा आदि स्टाफ मौजूद रहे।