आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर-भादरा बाइपास स्थित रेवाड़ी-बठिंडा रेल मार्ग पर बने रेलवे फाटक क्रॉसिंग की बाधा दूर हो गई है। फाटक नंबर-112 पर रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास बनाने का काम मंगलवार से आरंभ होने जा रहा है, इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने इस रोड को बंद करने का निर्णय लिया है ताकि यहां पर काम सुचारु रुप से चल सके। ग्रामीण इलाके में ऐसा पहला ओवर ब्रिज बनेगा जिसके साथ ही अंडर पास बनाया जाएगा। इस पुल के बनने से आदमपुर से राजस्थान की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाने वाले रेलवे पुल पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। तकरीबन 900 मीटर लंबे इस पुल को प्रणामी स्कूल से थोड़ा आगे शुरू कर रेलवे क्रॉसिंग को पारकर पेट्रोल पम्प से पहले तक बनाया जाएगा।
यातायात होगा डायवर्ट
पुल बनाने वाली कंपनी जांदू कंस्ट्रक्शन कम्पनी के एक अधिकारी ने बताया कि यातायात के चलते रहने के कारण निर्माण कार्य कर पाना संभव नहीं था। इसके चलते मंगलवार से यातायात को पूरी तरह डायवर्ट किया गया है। यहां से गुजरने वाले सभी भारी वाहनों को क्रांति चौक की तरफ मोड़ा जायेगा ताकि लोगों को असुविधा भी ना हो और फ्लाईओवर का काम भी आरंभ हो सके।
हरियाणा-राजस्थान को जोड़ता है मार्ग
अग्रोहा होते हुए आदमपुर में यह मार्ग क्रॉसिंग को पार कर भादरा (राजस्थान) तक जाता है। चूंकि यह मार्ग 2 राज्यों को जोड़ता है। आदमपुर से राजस्थान जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है, ऐसे में इस सडक़ पर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं रेल क्रॉसिंग के दौरान फाटक काफी देर तक बंद रहता है। यहां से गाडिय़ां गुजरती रहती हैं, जिससे वाहनों को फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव पिछली सरकार के समय बनाया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उस समय मंजूरी नहीं मिल सकी थी। रेल बजट 2016-17 में तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने करोड़ों रुपये के ओवर ब्रिज के रूप में आदमपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी थी।