हिसार

मिर्चपुर के फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में छाया मातम

नारनौंद,
एक महीने की छुट्टी पूरी करने के बाद मिर्चपुर गांव का फौजी बीरेंद्र सिंह वापिस अपनी ड्यूटी पर श्रीनगर जा रहा था तो सुरेवाला चौक पर एंबुलेंस से टक्कर होने पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव मिर्चपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
मिर्चपुर निवासी 42 वर्षीय बीरेंद्र पुत्र सतपाल सिंह अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद 2009 में फौज में भर्ती हो गया था। वह 15 जनवरी को एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था। उसकी छुट्टियां 15 फरवरी को पूरी हो गई थी। लेकिन बीमारी की वजह से वह 18 फरवरी को श्रीनगर जाने के लिए वीरवार की रात को करीब 10 बजे अपने गांव के ही राजपाल की गाड़ी किराए पर करके सुरेवाला मोड़ पर जाने के लिए निकल लिए थे। गाड़ी चालक राजपाल उनको वहां पर छोड़कर वापस अपने गांव आ गया था। कि करीब एक बजे उसके मोबाइल फोन पर फोन आया कि फौजी वीरेंद्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। कोहरे के कारण एक एंबुलेंस चालक ने सड़क पर खड़े बीरेंद्र को सीधी टक्कर मार दी और एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक फौजी बीरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य हॉस्पिटल में भेज दिया। समय मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। हिसार कैंट से सूबेदार जगतार सिंह के नेतृत्व में उनके शव को उनके पैतृक गांव में लाया गया और पूरे राजकीय मान सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उसके बड़े बेटे अमन ने मुखाग्नि दी इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Related posts

आदमपुर शहर के वोटर खट्टर को सबक सिखाने के मूढ़ में, नगरपालिका को लेकर लोगों के मन में टीस

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप 25 को : नीरज गुप्ता

युवा स्वर्णकार संगठन का रक्तदान शिविर 5 को : सोनी

Jeewan Aadhar Editor Desk