देश

भारत को दहलाना चाहता था..कोलकता एसटीएफ और आईबी की टीम ने किया गिरफ्तार

कोलकता,
रमजान की शुरुआत से महज दो दिन पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आतंक की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। रविवार देर शाम पश्चिम बंगाल पुलिस की कोलकता स्पेशल टास्क फोर्स, महाराष्ट्र एटीएस और आईबी के एक जॉइंट ऑपरेशन में एक 32 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद एजेंसियां उससे कड़ी पूछताछ कर रही हैं।
पकड़े गए संदिग्ध के फिदायीन आतंकी होने का दावा किया है। आईबी के मुताबिक आतंकी पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में रहकर मुंबई समेत देश के कुछ अन्य शहरों में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था। अधिकारियों का दावा है कि गिरफ्तार शख्स को पिछले दिनों पाकिस्तान के आतंकी संगठनों द्वारा कराची में ट्रेनिंग भी दी गई थी, जिसके बाद वह दुबई के रास्ते भारत आया था।
गिरफ्तारी के बाद एटीएस कर रही है पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक रविवार को गिरफ्तार आतंकी के पास से महाराष्ट्र एटीएस को कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है, जिसके बाद एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं। रमजान से पहले हुई इस गिरफ्तारी को आतंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के रूप में माना जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों में रमजान के मद्देनजर खास सतर्कता बरतने के लिए सुरक्षा संबंधी अडवाइजरी जारी की गई थी। इसके अलावा मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में रमजान और अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी आतंकी साजिश की आशंका में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये थे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, 5 गोलियां मारकर युवक की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

Canara Bank PO Exam Result 2018 घोषित, जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

शिवराज गांधी के रस्ते पर चलकर बोले बहके मत किसान