देश

कोलकाता में पुलिस वालों के लिए काल बना कोरोना, 9वें पुलिस अधिकारी की मौत—4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी चपेट में

कोलकाता,
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना वायरस पुलिस वालों के ऊपर काल बनकर टूट पड़ा है। कोलकाता में अब तक 9 पुलिस अधिकारी कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। कोलकाता के पुलिस सहायक आयुक्त उदय शंकर बनर्जी का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण शुक्रवार को यहां शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया।

कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अबतक नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है और उन सभी में से शंकर बनर्जी सबसे वरिष्ठ थे। कोलकाता पुलिस ने शंकर बनर्जी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘‘यह बताते हुए हम बेहद दुखी है कि पुलिस सहायक आयुक्त उदय शंकर बनर्जी का वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।’’ कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में कोलकाता पुलिस पूरी तरह से दिवंगत अधिकारी के परिवार के साथ खड़ी हैं।’’

इससे पहले कोलकाता पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोलकाता पुलिस पुलिस सहायक आयुक्त उदय शंकर बनर्जी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वह सेंट्रल डिवीजन में तैनात थे और कोरोना से संक्रमित थे। कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में अंग्रिम पंक्ति पर तैनात थे। बहादुर दिल उदय शंकर बनर्जी को सलाम।’’

उदय शंकर बनर्जी को कोरोना से संक्रमित होने के बाद 14 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद उन्हें जवान रक्षा प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी आज दोपहर को देसून अस्पताल में तीन बजकर पांच मिनट के आस-पास मौत हो गयी। उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है और उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। 12 अगस्त तक उन्होंने अपनी ड्यूटी की थी और एसएफआई की एक रैली को इस्कोर्ट किया था। इसके बाद 13 अगस्त को उनको फीवर हुआ और 14 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।

पुलिस वालों के लगातार कोरोना के चपेट में आने और मौतों से हर कोई हैरान है। पूरे राज्य में 4000 से ज्यादा पुलिस वाले कोरोना वारयस से संक्रमित हैं, जिसमें 1500 पुलिसवाले तो सिर्फ कोलकाता यूनिट से ही हैं। चौंकाने वाली ये है कि उदय शंकर बनर्जी से पहले जिन आठ पुलिसवालों की कोरोना संक्रमण से जान गई, उनमें से किसी को पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। उन सभी की उम्र 45 से 55 साल के बीच थी।

Related posts

सर्वे: राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी को झटका, फायदे में दिख रही कांग्रेस

तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग, 15 छात्रों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

CBSE ने जारी की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेट शीट

Jeewan Aadhar Editor Desk