फतेहाबाद

उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मिलने वाली अग्रिम गेहूं राशि वित्त विभाग से जल्द से जल्द मंगवाने के आदेश दिए है। उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आम नागरिकों की जन समस्याएं सुन रहे थे। उपायुक्त के समक्ष हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के महासचिव दलेल सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल प्रस्तुत हुआ और उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों को सरकार द्वारा गेहूं खरीदने के लिए अग्रिम गेहूं ऋण राशि उपलब्ध करवाई जाती है, परन्तु अभी तक वह राशि उन्हें नहीं मिली है। इस पर उपायुक्त ने वित्त विभाग से उनके लिए राशि प्राप्त करने के निर्देश दिए।
डॉ हरदीप सिंह ने हैफेड के महाप्रबंधक को भी निर्देश दिए कि जिन किसानों की सरसों फसल खरीद का टोकन 10 मई को हैफेड ने दे दिया है, ऐसे किसानों की फसल खरीदना सुनिश्चित किया जाए। भट्टू क्षेत्र के गांव ढांड, बनावाली, भट्टू, खाबड़ा के किसान उपायुक्त से मिले और बताया कि उनकी फसल खरीदने का टोकन हैफेड ने काट दिया है परन्तु उनकी सरसों फसल की खरीद नहीं हो रही है। उपायुक्त ने हैफेड से कहा कि वे किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करे। ढाबी कलां ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भी गांव में विकास कार्यों को लेकर उपायुक्त से मिले। उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि वे गांव में भाईचारा कायम रखते हुए विकास कार्य करवाए। संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से मिलकर विकास कार्य गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करवाए जाए।
उपायुक्त के समक्ष नागरिकों ने अनेक समस्याएं रखी, जिनकी सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को प्राथमिकता के आधार पर उनके निपटान के आदेश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सरजीत नैन, सतबीर जांगु, देवीलाल सिहाग, डीआरओ बिजेन्द्र भारद्वाज भी मौजूद थे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

किसान करते रहे फायर बिग्रेड कार्यालयों में फोन..किसी ने नहीं उठाया फोन..7 एकड़ में खड़ी फसल हुई जलकर राख

रवि और बिदंर निकले समाज का गुनाहगार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला व उपमंडल स्तर की लोक अदालत में न्यायाधीशों ने की मामलों की सुनवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk