हिसार

किसान फसल बीमा : एक माह में मुआवजा दो, अन्यथा पुलिस में मामला दर्ज करवाओ : दुष्यंत चौटाला

हिसार,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बजाज एलायंस ने डेढ़ लाख किसानों से करोड़ों रूपये का प्रीमियम तो सरकार के निर्देश पर जबरन वसूल लिया परन्तु उनके मुआवजा का भुगतान किए बिना ही बोरिया बिस्तर समेट लिया। बीमा कंपनी ने किसानों के क्लेम का न तो रबी की फसल के मुआवजे का भुगतान किया और न ही खरीफ की फसल का।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने उपायुक्त को एक माह में बीमा कंपनी से किसानों को मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए। एक माह के भीतर बीमा कंपनी द्वारा मुआवजे का भुगतान न करने पर दुष्यंत चौटाला ने कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। दुष्यंत चौटाला ने लघु सचिवालय में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आज जिले के उन तमाम अधिकारियां की खिंचाई की जो सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत भिवानी रोहिल्ला की योजना तैयार करने में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे। दुष्यंत ने हरियाणा के लिए अधिकृत हुई नई फसल बीमा कंपनी का कार्यालय लघु सचिवालय में खोलने और जल्द से जल्द किसानों के लिए एक लैंडलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक की अध्यक्षता हुए सांसद दुष्यंत ने फसलों के अवशेष को समाप्त करने के लिए सांसद निधि कोष से जारी 20 लाख रूपये की राशि से डिंकपोस्ट न खरीदने को लेकर भी खासी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 1 लाख एकड़ भूमि के लिए डिंकपोस्ट नहीं खरीदने में सरकारी स्तर पर तरह-तरह की टांग अड़ाई जा रही है, दूसरी ओर फसल के फाने जलाने वाले किसानों के खिलाफ सरकार मुकदमे दर्ज करवा रही है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने दिशा की पिछली बैठकों में रेलवे के अधिकारियों द्वारा भाग न लेने को लेकर खासी नाराजगी व्यक्त्स की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कारण हिसार के मंजूरशुदा अनेक प्रोजेक्ट अधर में लटके हैं और काफी अभी तक शुरू ही नहीं हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र लिखूंगा जिन्होंने पिछली दिशा की बैठकों में भाग नहीं लिया। उन्होंने उपायुक्त को इस बैठक का हवाला देते हुए तीनों डीआरएम के साथ अगले 15 दिनों में बैठक बैठक फिक्स करवाने के आदेश दिए जिससे कि हिसार के पेंडिंग प्रोजेक्ट शुरू किए जा सकें।
आजकी बैठक में जब उन्होंने रेलवे अधिकारी से सवाल किया कि सूर्य नगर फाटक पर कब तक काम शुरू होगा, हिसार-बरवाला रेलवे फाटक सहित अन्य प्रोजेक्ट कब पूरे होंगे, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

मुझे खुश करने की कोशिश मत करो
सांसद दुष्यंत चौटाला ने सांसद निधि कोष के तहत भिवानी व जींद जिले के उचाना व बवानीखेड़ा हलके में काम का स्टेटस जानने और पेंडिंग पड़े कार्यों को पूरा करवाने के लिए पिछली बैठक में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। उनमें से एक अधिकारी ने जब गोलमोल जवाब देने शुरू किए तो सांसद बोले, चिकनी चुपड़ी बातों से मुझे खुश करने की कोशिश मत करो, मुझे धरातल पर काम चाहिए न कि कागजों और बैठकों में।

अधिकारियों के न पहुंचने के लिए लगाई फटकार
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सांसद आदर्श गांव भिवानी रोहिल्ला को लेकर अधिकारियों ने कोई रूचि नहीं दिखाई और एक बार के बाद कोई भी अधिकारी दोबारा इस गांव की सुध लेने नहीं पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई कि यह मेरा व्यक्तिगत कार्य नहीं है बल्कि केंद्र सरकार की योजना के तहत इस गांव को चुना गया है और यह जनता की भलाई का कार्य है। उन्होंने कहा कि सांसद निधि कोष से मुझे यहां पैसे लगाने का अधिकार नहीं है और अधिकारी यहां कोई योजना तैयार नहीं कर रहें, ऐसे में कैसे बनेगा भिवानी आदर्श गांव। उन्होंने कहा कि मखंड गांव में साढ़े सात करोड़ रूपये खर्च हुए हैं और भिवानी रोहिल्ला गांव में अभी तक एक पैसा भी नहीं खर्च हुआ।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरप्लस बिजली…निकला भाजपा का जुमला

बेसहारा पशु ने ले ली एक और जान

मॉडल टाउन में सफाई कर्म योद्धाओं का पुष्पवर्षा से किया स्वागत