हिसार

योग वेदान्त समिति व युवा सेवा संघ ने मनाया तुलसी पूजन माह

तुलसी को वाहनों पर सजा किया शोभा यात्रा का आयोजन

हिसार
श्री योग वेदान्त समिति एवं युवा सेवा संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसम्बर माह में तुलसी पूजन माह के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समिति सदस्यों व श्रद्धालुओं द्वारा तुलसी माता के पौधों को वाहन में सजाकर उनका पूजन किया। जहाज पुल से एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हरि नाम संकीर्तन का गुणगान किया गया। इस अवसर पर सुन्दर भजनों ‘कभी श्याम बनके कभी राम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना’ आदि भजनों का गायन करते हुए शोभा यात्रा पड़ाव चौक, राजगुरु मार्केट, भगत सिंह चौक, डोगरान मौहल्ला, पत्थरों वाली गली मुलतानी चौक से होते हुए वापस जहाज पुल पर पहुंची।
उपस्थित श्रद्धालुओं को तुलसी की महिमा बताते हुए सन्तोष भाई ने कहा कि तुलसी पूजन का आज के दिन विशेष महत्व है। औषधीय पौधे के साथ-साथ तुलसी का यह पौधा बहुत गुणकारी होता है। तुलसी हमारे नकारात्मकता विचारों को दूर कर नई ऊर्जा का संचार करती है। हमारे हिंदू धर्म में तुलसी माता पूज्यनीय हैं कि तुलसी का पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन देता है। यह सर्वगुण सम्पन्न है। इसका मानव जीवन में धार्मिक और स्वास्थ्य दोनों ही तरह से बहुत अधिक महत्त्व है। इसके सेवन से अनेक रोगों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि पहले घर के आंगन में तुलसी जरूर होती थी लेकिन पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव पडऩे लगा है। पावन आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा की व तुलसी की आरती की। इस अवसर पर ओ.पी. चौधरी, सुनील कुमार चुघ, वजीर चंद वधवा, अभिषेक कौशिक, यशपाल रिंकू, नंदलाल चावला, चन्द्रभान मदान, फतेह चन्द छाबड़ा, वी.डी. हुड्डा, उदयवीर सिंह व सुनील आरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर काॅलेज में पढ़ने वाली 2 सहेलियों ने नहर में लगाई छलांग, एक की मौत-दूसरी गंभीर

रावतखेड़ा के श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान साथरी मंदिर में हुआ हवन

‘रक्तदानी नगरी आदमपुर’ में रक्तदान के लिए उमड़ी भीड़, युवाओं के साथ महिलाओं में दिखा जोश

Jeewan Aadhar Editor Desk