देश

कर्नाटक में भाजपा : जानिए बड़े नेताओं का हाल, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट पर पिछड़े

बेंगलुरु,
कर्नाटक चुनाव के रुझान में भाजपा को बहुमत को मिल गया है। राज्य की 15 हाईप्रोफाइल सीटों पर सबकी निगाह हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट पर जेडीएस उम्मीदवार से काफी पीछे हैं। हालांकि, बादामी में उन्हें भाजपा के बी. श्रीरामुलु पर करीब 2 हजार वोट की बढ़त मिली है। यहां सिद्धारमैया और श्रीरामुलु के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी दोनों सीटों (रामनगर और चन्नापाटना) पर आगे हैं। शिकारीपुरा में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा और वरुणा सीट से सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र एस आगे हैं। बता दें कि 12 मई को 222 सीटों पर 72% से ज्यादा वोटिंग हुई थी। दो सीटें (आरआर नगर और जयनगर) पर चुनाव टाले गए हैं।

1. चामुंडेश्वरी (कांग्रेस करीब 23 हजार वोट से पिछड़ी)

मुकाबला:सिद्धारमैया (कांग्रेस) vs जीटी देवेगौड़ा (जेडीएस)

मौजूदा विधायक:जीटी देवेगौड़ा

क्यों चर्चा में:सिद्धारमैया पहली बार दिसंबर 2006 में उपचुनाव जीते थे। देवेगौड़ा कभी सिद्धारमैया के करीबी थे। मतभेद के चलते 2007 में भाजपा फिर 2013 में जेडीएस में शामिल हो गए। इस सीट पर वोक्कालिगा मतदाताओं की तादाद ज्यादा है।

2. बादामी (कांटे की टक्कर)

मुकाबला:सिद्धारमैया (कांग्रेस) vs बी श्रीरामुलु (भाजपा)

क्यों चर्चा में: यहां कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। दोनों उम्मीदवारों के लिए नई सीट।
बादामी दूसरी सीट है जहां से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैदान में उतरे। श्रीरामुलु भाजपा का दलित चेहरा हैं। श्रीरामुलु राज्य की बेल्लारी सीट से सांसद भी हैं। इस सीट पर 35 निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े थे। लेकिन सिद्धारमैया के समर्थन में 11 ने नाम वापस ले लिए।

3. शिकारीपुरा (भाजपा ने बढ़त बनाई)

मुकाबला:बीएस येदियुरप्पा (भाजपा) vs जीबी मालातेशा (कांग्रेस)

मौजूदा विधायक: बीएस येदियुरप्पा

क्यों चर्चा में: यह सीट येदियुरप्पा का गढ़ मानी जाती है। 1983 से यहां जीतते आ रहे हैं। सिर्फ 1999 में कांग्रेस नेता महालिंगप्पा से हार मिली।

4. रामनगर (जेडीएस आगे)

मुकाबला:एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस) vs इकबाल हुसैन (कांग्रेस)

क्यों चर्चा में:पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के छोटे बेटे कुमारस्वामी यहां से मौजूदा विधायक हैं। वे 2004 से यहां चुनाव नहीं हारे।

5. चन्नापाटना (जेडीएस को बढ़त)

मुकाबला: एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस) vs सीपी योगेश्वर (भाजपा)

मौजूदा विधायक: सीपी योगेश्वर

क्यों चर्चा में:यह दूसरी सीट जहां से कुमारस्वामी ने चुनाव लड़ा। यहां 2013 में योगेश्वर ने सपा के टिकट पर कुमारस्वामी की पत्नी अनीता को हराया।

6. वरुणा (कांग्रेस को बढ़त)

मुकाबला:यतींद्र एस (कांग्रेस) vs टी बासवराजू (भाजपा)

मौजूदा विधायक:सिद्धारमैया

क्यों चर्चा में:यतींद्र सिद्धारमैया के बेटे हैं। 2008 और 2013 में सिद्धारमैया ने यहां से चुनाव जीता था। इस सीट पर मुकाबला तब थोड़ा कमजोर पड़ गया जब अमित शाह ने येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को टिकट देने से इनकार कर दिया।

7. होलेनरसीपुर (जेडीएस आगे)

मुकाबला: एचडी रेवन्ना (जेडीएस) VS मंजेगौड़ा बीपी (कांग्रेस)

मौजूदा विधायक: एचडी रेवन्ना

क्यों चर्चा में: एचडी रेवन्ना, एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे हैं। वे इस सीट से चार बार से विधायक हैं।

8. सोरब (भाजपा को बढ़त)

मुकाबला:एस कुमार बंगारप्पा (भाजपा) vs एस मधु बंगारप्पा (जेडीएस)

मौजूदा विधायक:एस मधु बंगारप्पा

क्यों चर्चा में:दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे हैं।

9. चित्तापुर (कांग्रेस को बढ़त)

मुकाबला:प्रियांक खड़गे (कांग्रेस) vs वाल्मिक नाईक (भाजपा)
प्रियांक कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे हैं। खनन घोटाले के आरोपी रहे भाजपा नेता जी जर्नादन रेड्डी के 7 करीबी मैदान में।

1) बेल्लारी-शहर (भाजपा को बढ़त)

मुकाबला:जी सोमशेखर रेड्डी (भाजपा) vs अनिल एच. लाड (कांग्रेस)
सोमशेखर जनार्दन रेड्डी के भाई हैं।

2) हरपनहल्ली (भाजपा आगे)

मुकाबला:जी करुणाकर रेड्डी (भाजपा) vs एमपी रवींद्र (कांग्रेस)
करुणाकर जनार्दन रेड्डी के बड़े भाई हैं।

3) बीटीएम लेआउट (कांग्रेस को बढ़त)

मुकाबला:जी लल्लेश रेड्डी (भाजपा) vs रामलिंगा रेड्डी (कांग्रेस)

लल्लेश जनार्दन रेड्डी के भतीजे हैं।

4) मोलकालमुरु (भाजपा को बढ़त)

मुकाबला:बी. श्रीरामुलु (भाजपा) vs डॉ. बी योगेश बाबू (कांग्रेस)

श्रीरामुलु जनार्दन रेड्डी के करीबी और भाजपा सांसद हैं।

5) कांपली (कांग्रेस आगे)

मुकाबला:टीएच सुरेश बाबू (भाजपा) vs जीएन गणेश (कांग्रेस)
सुरेश बाबू श्रीरामुलू के भतीजे हैं।

6) बेल्लारी-ग्रामीण (कांग्रेस को बढ़त)

मुकाबला:सन्ना फकीरप्पा (भाजपा) vs बी. नागेंद्र (कांग्रेस)
श्रीरामुलु के चाचा और जनार्दन रेड्डी के रिश्तेदार

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

डोडा हुआ आतंक मुक्त, हिज्बुल कमांडर मसूद मारा गया

पुराने रंग में लौटे केजरीवाल, पूरी सरकार को लेकर बैठे धरने पर

सिर्फ तीन दिनों के भीतर बदल जाएगा मोबाइल ऑपरेटर

Jeewan Aadhar Editor Desk