नई दिल्ली,
दिल्ली पुलिस ने वेस्ट दिल्ली विजिलेंस के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र डांगी समेत तीन ट्रेवल एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी पर लूट और धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस संबंध में 28 मार्च को पश्चिम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
दरअसल, पंजाब के एक शख्स ने एक ट्रेवल एजेंट को फोन किया और कहा कि उसे विदेश जाना है। ट्रेवल एजेंट ने उसे दिल्ली के पश्चिम विहार बुलाया। 15 लाख रुपये साथ लाने को कहा। वो शख्स दिल्ली आया। पश्चिम विहार के होटल के पास मिलने के लिए बुलाया। तभी इंस्पेक्टर विजिलेंस धर्मेंद्र डांगी 4-5 पुलिस वालों के साथ वहां पहुंच गया।
पंजाब से आए शख्स से 15 लाख रुपये के बारे में पूछने लगा। इंस्पेक्टर ने पूछा कहां से लाया है। खुद को क्राइम ब्रांच वाला बता कर उससे 15 लाख रुपये ले लिए और वहां से भाग गए। फिर इस मामले में पश्चिम विहार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच की। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र डांगी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक सब इंस्पेक्टर अभी फरार है।
अन्य पुलिस वालों की पहचान की जा रही है। इस मामले में तीन ट्रेवल एजेंट भी गिरफ्तार किए गए हैं। ये पुलिस वाले मिलकर 9 से 10 वारदात अंजाम दे चुके हैं।